scorecardresearch
 

Ashes 2021: इंग्लैंड की टीम में घमासान, अब एंडरसन बोले- बल्लेबाजों ने हमें डुबोया

एशेज सीरीज के अब तक दो टेस्ट मुकाबलों में इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. ब्रिस्बेन और एडिलेड में खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को रौंदा.

Advertisement
X
James Anderson (Getty)
James Anderson (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेम्स एंडरसन ने बल्लबाजों पर उठाए सवाल
  • जो रूट ने गेंदबाजों पर उठाई थी उंगली
  • 26 दिसंबर से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट

एशेज सीरीज के अब तक दो टेस्ट मुकाबलों में इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. ब्रिस्बेन और एडिलेड में खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को रौंदा. ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 9 विकेट से जीता, जबकि एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में कंगारुओं ने 275 रनों से जीत दर्ज की. 

Advertisement

दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद जो रूट ने अपने गेंदबाजों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि इंग्लैंड के गेंदबाजों को और बहादुरी के साथ गेंदबाजी करनी चाहिए थी. 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने जो रूट की बात से उलट अपने बल्लेबाजों पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

इंग्लिश मीडिया के एक अखबार में एंडरसन ने सीरीज को लेकर अपनी बात रखी है. एंडरसन ने अपने बल्लेबाजों पर सवाल उठाते हुए कहा, ' हमने एडिलेड की सपाट पिच पर अच्छी बल्लेबाजी नहीं की.'

इससे पहले कप्तान जो रूट ने गेंदबाजी पर सवाल उठाते हुए कहा था, ' हमने बेहतर लेंथ पर बॉलिंग नहीं की... और हमें और बहादुरी से गेंदबाजी करनी चाहिए थी'. रूट की इस बात को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग भी भड़क गए थे और उन्होंने रूट की कप्तानी पर भी सवाल खड़े कर दिए थे.

Advertisement

इंग्लैंड दोनों टेस्ट मुकाबलों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मोर्चों पर नाकाम रहा है. इंग्लैंड की टीम ब्रिस्बेन की पहली पारी में 147 रनों पर सिमट गई थी और एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में 192 रनों पर सिमट गई थी.

एंडरसन ने लिखा है, 'एक गेंदबाज के नजरिए से देखें तो हम हमेशा बेहतर लेंथ पर गेंदबाजी करना चाहते हैं और इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है, इसके अलावा हमने कुछ मौके भी बनाए जो कि खिलाड़ियों ने मिस किए'. 

लगातार दो टेस्ट में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट को भी जीतकर एशेज सीरीज अपने पास बरकरार रखने की कोशिश करेगी. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम 2-0 से आगे है. वहीं, इंग्लैंड के प्रदर्शन को देखते हुए कई लोग ऑस्ट्रेलिया की 5-0 से जीत का दावा भी कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement