scorecardresearch
 

Ashes 2021, Usman Khawaja: सिडनी में दो शतक के बावजूद उस्मान ख्वाजा को बाहर होने का डर

सिडनी टेस्ट में वापसी कर रहे ख्वाजा ने टेस्ट मैच की दोनों पारियों शतक जड़ दिया. उनके इस प्रदर्शन की तारीफ हो रही है, लेकिन खुद ख्वाजा को लगता है कि टीम में उनकी जगह बरकरार नहीं रहेगी.

Advertisement
X
Usman Khawaja (Getty)
Usman Khawaja (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उस्मान ख्वाजा दोनों पारियों में जड़े शतक
  • इंग्लैंड को मिला 388 रनों का लक्ष्य

2019 एशेज के बाद उस्मान ख्वाजा को अपने अगले टेस्ट मैच के लिए एक लंबा इंतजार करना पड़ा. सिडनी टेस्ट में वापसी कर रहे  ख्वाजा ने टेस्ट मैच की दोनों पारियों शतक जड़ दिया. उनके इस प्रदर्शन की तारीफ हो रही है, लेकिन खुद ख्वाजा को लगता है कि टीम में उनकी जगह बरकरार नहीं रहेगी. ख्वाजा को ट्रेविस हेड के कोरोना संक्रमित होने के बाद टीम में जगह मिली थी. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उस्मान ख्वाजा ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 400 रन पार कराने में मदद की. उस्मान ख्वाजा ने पहली पारी में 137 रनों की पारी खेली और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ अहम साझेदारियां की. वहीं दूसरी पारी में ख्वाजा ने नाबाद 101 रन बनाए. शतकीय पारी के बाद ख्वाजा ने कहा, 'मैं इस टेस्ट में ट्रेविस हेड की जगह खेलने आया था, ट्रेविस ने सीरीज में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया था. मुझे पता है सेलेक्टर्स को कई कड़े निर्णय लेने पड़े हैं और आगे भी ऐसा ही रहेगा,' 

बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बार और खेलने का मौका था और उन्होंने उसे भुनाने की कोशिश की. ख्वाजा ने कहा, 'मेरे अंदर रनों की भूख अभी भी है और मैंने दिखाया है कि जब मुझे मौका मिलेगा मैं रन स्कोर करूंगा,' उस्मान ख्वाजा के दूसरी पारी में शतक और कैमरन ग्रीन के साथ बड़ी साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 388 रनों का लक्ष्य दिया है. 

Advertisement

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 30 रन बना लिए हैं. पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 358 रनों की दरकार है और वहीं ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट हासिल करने होंगे. एशेज सीरीज के पहले सभी 3 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने बड़े अंतर से जीते थे. 

गे

 

Advertisement
Advertisement