Ashes 2021, Eng Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे एशेज टेस्ट के तीसरे ही दिन लंच से पहले इंग्लैंड को एक पारी और 14 रनों से शिकस्त देकर एशेज सीरीज में 3- 0 की विजयी बढ़त बना ली. अपना पहला टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने एशेज पर अपना कब्जा कायम रखा. चौथा टेस्ट पांच जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.
अपने कल (सोमवार) के स्कोर 4 विकेट पर 31 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 68 रनों पर आउट हो गई. इससे पहले इंग्लैंड के पहली पारी के 185 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 267 रन बनाकर 82 रनों की बढ़त ले ली थी.
Watch #Boland scripting of one of the greatest #Ashes spells through his remarkable performance that saw him take 6 wickets and help #Australia retain the Ashes on his debut. #ScottBoland #RivalsForever #AUSvENG #SirfSonyPeDikhega pic.twitter.com/GDnHmPxvmS
— Sony Sports (@SonySportsIndia) December 28, 2021
बेन स्टोक्स को पांचवें ही ओवर में मिशेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया. 32 वर्ष के बोलैंड ने पहले ओवर में जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेजा. इसके बाद दुनिया के दूसरे नंबर के टेस्ट बल्लेबाज जो रूट (28) दूसरे ओवर में उनका शिकार हुए. मार्क वुड और ओली रॉबिन्सन उनके तीसरे ओवर में आउट हुए और दोनों खाता भी नहीं खोल सके थे.
AUSTRALIA RETAIN THE URN#Ashes pic.twitter.com/YLrn7co2JU
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2021
कैमरन ग्रीन ने जेम्स एंडरसन को बोल्ड करके 27.4 ओवरों में इंग्लैंड की दूसरी पारी का अंत कर दिया. बोलैंड ने मैच में 55 रन देकर 7 विकेट लिए. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का जॉनी मुलाग पदक दिया गया. यह पुरस्कार 1868 में इंग्लैंड का दौरा करने वाली ऑस्ट्रेलिया की देशज टीम के सम्मान में है.
डेब्यू करते हुए पारी छह विकेट लेने वालों की लिस्ट में बोलैंड अब सबसे ऊपर हैं. उन्होंने सबसे कम रन देकर 6 विकेट निकाले और वो भी महज 4 ओवरों में. वह डेब्यू टेस्ट की पारी में 6 विकेट लेने वाले 43वें गेंदबाज हैं.
TOP-3 : डेब्यू टेस्ट की एक पारी में सबसे कम रन देकर 6 विकेट
1. स्कॉट बोलैंड (2021, ऑस्ट्रेलिया) - 4.0-1-7-6
2. ग्लेन टर्नर (1887, ऑस्ट्रेलिया)- 18.0x4-11-15-6 (4 गेंदों का ओवर)
3. रिचर्ड जॉनसन (2003, इंग्लैंड)- 12.0-4-33-6
In 2018, Scott Boland travelled to the UK to retrace the footsteps of Johnny Mullagh and the 1868 Aboriginal XI.
— Cricket Australia (@CricketAus) December 28, 2021
Today, he won the award named in Mullagh's honour, on Test debut against England 🖤💛❤️ #Ashes pic.twitter.com/1hxwCl3vmI
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उनकी टीम सीरीज 5-0 से जीतने की कोशिश करेगी. उन्होंने कहा, ‘एशेज सीरीज की आपके टेस्ट करियर पर गहरी छाप होती है और यह अपनी पहचान पुख्ता करने की शुरुआत का मौका है.’ दूसरी ओर इंग्लैंड के कप्तान रूट ने कहा, ‘ हमें मजबूती से वापसी करके अगले दो मैच जीतने की कोशिश करनी होगी.’ इससे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों के रात कोरोना टेस्ट होने के बाद ही तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि सारे नतीजे निगेटिव आए हैं.