scorecardresearch
 

एशेज: सिडनी में भी इंग्लैंड पस्त, ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीती सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को पारी और 123 रन से हराकर एशेज सीरीज 4-0 से जीत ली.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलिया की जीत
ऑस्ट्रेलिया की जीत

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को पारी और 123 रन से हराकर एशेज सीरीज 4-0 से जीत ली. मेहमान टीम के कप्तान जो रूट (58) को पेट में तकलीफ के कारण वापस लौटना पड़ा जिसके बाद इंग्लैंड की पारी को सिमटने में ज्यादा देर नहीं लगी. रूट लंच के बाद बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे.

इंग्लैंड दूसरी पारी में 180 रन ही बना सकी. रूट के अलावा इंग्लैंड का कोई अन्य बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं जड़ पाया. पैट कमिंस ने 39 रन देकर चार विकेट चटकाए. उन्हें 'मैन आफ द मैच' चुना गया. वह 23 विकेट के साथ सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे.

ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने भी 54 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इंग्लैंड ने इससे पहले ब्रिसबेन, एडिलेड और पर्थ में भी आसानी से घुटने टेक दिए थे. मेलबर्न में चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था.

Advertisement

बतौर कप्तान धोनी को खेलते देखना चाहते थे फैंस, हाथ लगी निराशा

लंच के बाद कमिंस ने तीन गेंद के भीतर दो विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. उन्होंने जॉनी बेयरस्टॉ (38) को एलबीडब्लू करने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड (4) को विकेट के पीछे कैच कराया.

मेसन क्रेन (2) भी इसके बाद कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन को कैच दे बैठे. जोश हेजलवुड ने जेम्स एंडरसन (2) को पेन के हाथों कैच करा कर  ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई. इससे पहले रूट को रात को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

केपटाउन टेस्ट में विराट कोहली के आउट होने पर फैन ने लगा ली खुद को आग

इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 93 रन से ही. रूट अंतिम दिन लगभग एक घंटे का खेल होने के बाद मोईन अली 13 के आउट होने पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. उन्होंने इसके बाद सीरीज का अपना पांचवां अर्धशतक पूरा किया. वह सीरीज में कोई शतक नहीं जड़ सके.

लियोन ने मोईन को एलबीडब्लू कर सीरीज में सातवीं बार उनका विकेट हासिल किया. रूट लंच के बाद बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे जिससे इंग्लैंड की मैच ड्रॉ कराने की रही सही उम्मीद भी खत्म हो गई.

Advertisement
Advertisement