ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट इतिहास की सबसे चर्चित टेस्ट सीरीज एशेज का आगाज हो चुका है. बुधवार से एशेज 2015 का पहला मैच शुरू हुआ. इस सीरीज को दोनों टीमें सम्मान के युद्ध के तौर पर देखती हैं.
1882-83 में पहली खेली गई एशेज सीरीज अभी तक 68 बार खेली जा चुकी है. एशेज का इतिहास भी बहुत रोचक है. एक नजर एशेज से जुड़े खास रिकॉर्ड्स पर-
सौजन्यः न्यूजफ्लिक्स