एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज क्रिस रॉजर्स के नाम रहा. हालांकि रॉजर्स थोड़े अनलकी रहे और सेंचुरी ठोकने से महज पांच रनों से चूक गए. लेकिन अपनी अर्धशतकीय पारी के साथ वो रिकॉर्डबुक में शामिल हो गए.
लगातार सातवीं पारी में लगाए गए पचासा की मदद से रॉजर्स टेस्ट क्रिकेट के एक खास क्लब में शामिल हो गए. वह वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स, जिंबाब्वे के एंडी फ्लावर, वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल और श्रीलंका के कुमार संगकारा के बाद पांचवें बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार सात पारियों में हाफसेंचुरी जड़ी. एक और हाफसेंचुरी अगर रॉजर्स जड़ते हैं तो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन जाएगा.
इतना ही नहीं लगातार 7 पारियों में पचासा जड़ने वाला दुनिया का पहला सलामी बल्लेबाज बन गया है ये ऑस्ट्रेलियाई. रॉजर्स 133 गेंद पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 95 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर पवेलियन लौटे.
क्रिस वोग्स ने भी बनाया रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस वोग्स ने 75 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली. इस पारी के साथ वो टेस्ट क्रिकेट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत वाले खिलाड़ी बन गए. 2 टेस्ट मैचों में वोग्स ने 167 के औसत के साथ 167 रन बनाए हैं. उन्होंने महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है. 52 टेस्ट मैचों में ब्रैडमैन ने 99.94 के औसत से 6996 रन बनाए हैं.