scorecardresearch
 

Ashes: डे-नाइट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11 का ऐलान, वॉर्नर फिटनेस टेस्ट पास, हेजलवुड बाहर

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट गुरुवार से एडिलेड में खेला जाएगा. यह टेस्ट डे-नाइट होगा. इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने प्लेइंग-11 घोषित कर दी है...

Advertisement
X
Australia Team (Twitter)
Australia Team (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज
  • दूसरा टेस्ट एडिलेड में डे-नाइट होगा
  • डेविड वॉर्नर दूसरा टेस्ट भी खेलेंगे

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट गुरुवार (16 दिसंबर) से खेला जाएगा. 5 टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अभी 1-0 से आगे है. दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा, जो एडिलेड में खेला जाएगा. इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने प्लेइंग-11 घोषित कर दी है.

Advertisement

दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया गया है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह जाय रिचर्ड्सन को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. हेजलवुड चोटिल हैं, जिन्हें एक मैच के लिए आराम दिया गया है. हेजलवुड की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.

वॉर्नर ने फिटनेस टेस्ट पास किया

कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. पहले टेस्ट के बाद वॉर्नर को सीने में दर्द की शिकायत थी. इसके बाद दूसरे टेस्ट में उनके खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. अब कमिंस ने उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल कर सस्पेंस खत्म कर दिया है.

पहले टेस्ट में हुई थी इंग्लैंड की करारी हार

सीरीज का पहला टेस्ट 8 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया था. यह मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया था. इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही डिपार्टमेंट में ऑस्ट्रेलिया के सामने बेहद कमजोर नजर आई थी. ऐसे में इंग्लिश टीम की कोशिश सीरीज में बराबरी करने की होगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया 2-0 की मजबूत बढ़त चाहेगा.

Advertisement

दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

  • मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जाये रिचर्ड्सन.
  • सीरीज के लिए दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर ), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, माइकल नेसेर, जाय रिचर्ड्सन और मिचेल स्वेप्सन.

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउली, हसीब अहमद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मलान, क्रेग ओवर्टन, ओली पोप, ओली रोबिंसन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: गाबा में ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता
  • दूसरा टेस्ट: 16-20 दिसंबर, एडिलेड
  • तीसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
  • चौथा टेस्ट: 5-9 जनवरी, सिडनी
  • पांचवां टेस्ट: 14-18 जनवरी, पर्थ

 

 

Advertisement
Advertisement