scorecardresearch
 

Jack Leach Autograph, Ashes: गजब! इस इंग्लिश खिलाड़ी ने फैन के सिर पर ही दे दिया ऑटोग्राफ, Video

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में एक अलग ही मजेदार वाकया देखने को मिला. 5 जनवरी से खेले जा रहे सिडनी टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने अपने अलग अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया...

Advertisement
X
Jack Leach (Twitter)
Jack Leach (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट
  • जैक लीच ने अलग अंदाज में दिया ऑटोग्राफ

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में एक अलग ही मजेदार वाकया देखने को मिला. 5 जनवरी से खेले जा रहे सिडनी टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने अपने अलग अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया. यह खिलाड़ी इंग्लिश स्पिनर जैक लीच है. उन्होंने अलग ही अंदाज में एक फैन को ऑटोग्राफ दिया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

जैक लीच ने फैन को अलग अंदाज में दिया ऑटोग्राफ

दरअसल, सिडनी टेस्ट के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही थी. फील्डिंग के समय स्टेडियम में मौजूद फैंस अपनी टीम को चीयर कर रहे थे. इसी दौरान जैक लीड बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. तभी एक फैन ने ऑटोग्राफ के लिए आग्रह किया, तो जैक लीच ने आव देखा ना ताव, उस फैन को उसके सिर पर ही पेन से ऑटोग्राफ दे दिया.

उस फैन के सिर पर बाल नहीं थे. इस कारण जैक लीच ने आसानी से पेन चलाकर ऑटोग्राफ दे दिया. यह नजारा कैमरे में कैद हो गया. इसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते हैं कि जैक लीच के ऑटोग्राफ देने के बाद आसपास मौजूद फैंस भी काफी जोश में दिखाई दिए और जमकर तालियां बजाईं.

Advertisement

5 टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की 3-0 की अजेय बढ़त

मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 5 टेस्ट की एशेज सीरीज पर 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है. अब सीरीज का चौथा टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है. पहले दिन (बुधवार) का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन विकेट खोकर 126 रन बना लिए. बारिश के कारण पहले दो सेशन में सिर्फ 21 ओवर फेंके जा सके, जबकि आखिरी सत्र में रन तेजी से बने और दो विकेट भी गिरे. पहले दिन का खेल खत्म होने पर स्टीव स्मिथ 6 और उस्मान ख्वाजा 4 रन बनाकर नाबाद रहे. 

 

Advertisement
Advertisement