एशेज सीरीज में अब तक 3 टेस्ट मैचों में बुरी तरह से पिटने से इंग्लैंड टीम सवालों के घेरे में है. साथ ही कप्तान जो रूट पर ढेरों सवाल खड़े किए जा रहे हैं. रूट की कप्तानी को लेकर भी कई सवालिया निशान लग रहे हैं. इंग्लैंड ने तीनों मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के सामने सरेंडर कर दिया है. ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के एक बयान से यह साफ हो गया है कि इंग्लैंड टीम में जल्द ही लीडरशिप चेंज हो सकता है.
पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल आथर्टन (Michael Atherton) ने कहा कि कप्तान जो रूट को इस बुरे प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और साथ ही उन्होंने टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को कप्तान के लिए बेहतर उम्मीदवार भी बताया. साथ ही आथर्टन ने कोच क्रिस सिल्वरवुड पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि एशेज सीरीज के बाद उन्हें उनके पद से हटा देना चाहिए.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पर सवाल खड़े करते हुए आथर्टन ने कहा, 'इस सीरीज में बतौर कप्तान रूट से टीम सेलेक्शन से लेकर रणनीति बनाने तक में कई गड़बड़ हुई है, उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए... रूट इंग्लैंड के लिए एक बेहतर कप्तान रहे हैं, लेकिन इस बुरे प्रदर्शन के बाद अब किसी और खिलाड़ी को मौका देना चाहिए.'
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की तरफदारी करते हुए आथर्टन ने कहा, 'बेन स्टोक्स इंग्लैंड की कप्तानी के लिए एक बेहतर उम्मीदवार साबित हो सकते हैं.' इसके पहले इंग्लैंड 2005 में इंग्लैंड को ऐतिहासिक एशेज जिताने वाले माइकल वॉन ने भी कड़े कदम उठाने की बात कही थी.
तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड मात्र 68 रनों पर ही सिमट गई और उन्हें पारी और 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के बल्लेबाज अभी तक खेली 6 पारियों में सिर्फ 1 बार 250 का आंकड़ा पार कर पाए हैं और 4 बार 200 से नीचे ऑलआउट हुई है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 5 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को 5-0 से अपने नाम करने की पूरी उम्मीद करेगी.