ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज पर कब्जा बरकरार रखा. इंग्लैंड की टीम यदि पांचवां टेस्ट मैच जीत भी लेती है तो वह सीरीज को 2-2 से ड्रॉ ही करवा पाएगी. दोनों देशों के बीच पिछली एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीत हासिल की थी. डिफेंडिंग चैम्पियन होने के चलते ट्रॉफी कंगारू टीम के पास ही रहेगी. दोनों टीमों के बीच पांचवां टेस्ट मैच 27 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा.
बारिश के चलते मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पांचवें दिन (23 जुलाई) एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. अंपायरों ने काफी समय तक प्रतीक्षा करने के बाद पांचवें दिन के खेल को रद्द करने का फैसला किया. मैच ड्रॉ होते ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जश्न में सराबोर हो गए. बारिश ने चौथे दिन के खेल में भी खलल डाला था. यदि बारिश नहीं आई होती तो इंग्लैंड के पास इस मैच को जीतने का बेहतरीन चांस रहता.
A special Test match, for so many reasons, is cut short by the rain.
— England Cricket (@englandcricket) July 23, 2023
Stumps have been called. The match is drawn. Onto the Oval. #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/9whkRHqmMT
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 214 रन बनाए थे, जिसके बाद एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया. ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड से 61 रन से पीछे थी और उसपर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन बारिश ने इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दूसरी पारी में मार्नस लाबुशेन ने 111 रनों की शानदार पारी खेली.
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में बनाए थे 592 रन
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में 'बैजबॉल' क्रिकेट का नजारा पेश किया. इंग्लैंड ने 107.4 ओवरों में ही 592 रन बना दिए और इस दौरान उसका रनरेट 5.49 का रहा. इंग्लैंड की ओर से ओपनर जैक क्राउली ने सिर्फ 182 गेंदों पर 189 रन बना दिए, जिसमें 21 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
क्राउली ने पहले मोईन अली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की. फिर अनुभवी बल्लेबाज जो रूट के संग उन्होंने 206 रनों की पार्टनरशिप कर डाली. मोईन ने 82 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल थे. वहीं जो रूट ने 95 गेंदों पर 84 रन बनाए. रूट ने अपनी पारी में 8 चौके और एक सिक्स लगाया. बाद में जॉनी बेयरस्टो (99* रन) और बेन स्टोक्स ने तूफानी पारियां खेलीं. इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 275 रनों की लीड मिली थी.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 317 रनों पर सिमटी थी
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 317 रनों पर सिमट गई थी. मिचेल मार्श और मार्नस लाबुशेन ने 51-51 रनों की पारियां खेलीं. वहीं ट्रेविस हेड (48), मिचेल स्टार्क (36*) और स्टीव स्मिथ (41) के बल्ले से भी अहम रन निकले. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए.
चौथे टेस्ट मैच का हाल
ऑस्ट्रेलियाई टीम- पहली पारी: 317 और दूसरी पारी: 214/5
इंग्लैंड टीम- पहली पारी: 592 रन
AUS ने लगातार चौथी बार एशेज पर कब्जा किया
ऑस्ट्रेलिया ने लगातार चौथी बार एशेज ट्रॉफी पर कब्जा किया है. 2017-18 की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीत हासिल कर एशेज पर कब्जा किया था. फिर 2019 की सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही जिसके कारण एशेज ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहा. इसके बाद 2021-22 में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से एशेज सीरीज में जीत हासिल की.