scorecardresearch
 

Ashes सीरीज पर कोरोना हावी, चौथे टेस्ट में बिना कोच के उतरेगी इंग्लैंड टीम

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही एशेज सीरीज पर कोरोना हावी होता दिख रहा है. सीरीज के शुरुआती तीनों मैच गंवा चुकी इंग्लैंड टीम अब चौथे मैच में बिना कोच के उतरने को मजबूर है...

Advertisement
X
Chris Silverwood (Getty)
Chris Silverwood (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज जारी
  • ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट की सीरीज में 3-0 की बढ़त

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही एशेज सीरीज पर कोरोना हावी होता दिख रहा है. सीरीज के शुरुआती तीनों मैच गंवा चुकी इंग्लैंड टीम अब चौथे मैच में बिना कोच के उतरने को मजबूर है. दरअसल, इंग्लैंड के खेमे में अब तक कोरोना संक्रमण के 7 मामले आ चुके हैं. इसके बाद कोच क्रिस सिल्वरवुड को क्वारंटीन किया गया है.

Advertisement

इंग्लैंड टीम के किसी सदस्य के परिजन के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सिल्वरवुड को क्वारंटीन रहने के आदेश दिए गए हैं. हालांकि उन्हें कोरोना संक्रमण होने के कोई संकेत नहीं हैं.

परिवार के साथ क्वारंटीन रहेंगे कोच सिल्वरवुड

इंग्लिश कोच सिल्वरपुड अपने परिवार के साथ 10 दिन मेलबर्न में ही क्वारंटीन रहेंगे. मेलबर्न में ही सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला गया था. चौथा टेस्ट पांच जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. इंग्लैंड तीनों टेस्ट हार चुका है और मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 5 टेस्ट की सीरीज में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली है.

अब तक 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि परिवार के एक सदस्य की टेस्ट रिपोर्ट बुधवार को ही पॉजिटिव आई है. गुरुवार (30 जनवरी) को भी कई दौर में NTPCR टेस्ट होंगे. सोमवार से अब तक हुई जांच में इंग्लैंड के सहयोगी स्टाफ के 3 सदस्य और परिवार के 4 सदस्य संक्रमित पाए गए हैं.

Advertisement

चार्टर्ड प्लेन से सिडनी पहुंचेंगी दोनों टीमें

इंग्लैंड टीम को शुक्रवार (31 दिसंबर) को सिडनी रवाना होना है. दोनों टीमें चार्टर्ड प्लेन से सिडनी जाएंगी और समूचे होटल को उनके लिए आरक्षित किया गया है. दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को सख्त प्रोटोकॉल के तहत रखा जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement