scorecardresearch
 

एशेज: मिशेल स्टार्क को सिडनी टेस्ट में खेलने का भरोसा

मिशेल स्टार्क को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जाने वाले एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट में वापसी का भरोसा है.

Advertisement
X
मिशेल स्टार्क
मिशेल स्टार्क

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जाने वाले एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट में वापसी को लेकर आश्वस्त हैं. स्टार्क पैर में चोट के कारण चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था.

सिडनी टेस्ट खेलने की तैयारी में हैं स्टार्क

स्टार्क के सहयोगी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इस बात की जानकारी दी है. कमिंस ने कहा है कि मिशेल स्टार्क सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं.

बीबीसी ने कमिंस के हवाले से लिखा है, 'वह बिनी किसी परेशानी के दौड़ रहे थे और उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखने से पता चल रहा था कि वह तेजी से गेंदबाजी कर रहे हैं.'

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच को ICC ने बताया 'घटिया'

Advertisement

सीरीज जीत चुका है ऑस्ट्रेलिया

एजेंसी के मुताबिक कमिंस ने कहा, 'स्टार्क खेलने को लेकर आश्वस्त हैं. अब देखना है कि उन्होंने कितना सुधार किया है.' ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है.

मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में स्टार्क नहीं खेल पाए थे. ऐसी भी संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए स्टार्क को सिडनी में नहीं उतारे.

कप्तान कोहली का 'हनीमून पीरियड' खत्म, अब शुरू होगी असल परीक्षा

कमिंस ने कहा, 'अगर उन्हें लगता है कि वह मैच में नहीं खेल सकते हैं तो वह नहीं खेलेंगे. उन्होंने अब काफी क्रिकेट खेली है, तो उन्हें पता है कि क्या करना है.'

Advertisement
Advertisement