scorecardresearch
 

एशेज सीरीज का पहला टेस्ट जीतने में कौन आगे, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड..?

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने डेविड वॉर्नर और शॉन मार्श दोनों खेल रहे हैं. वॉर्नर-मार्श के अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे.

Advertisement
X
एलेस्टेयर कुक (2 रन) को मिशेल स्टार्क ने चलता किया.
एलेस्टेयर कुक (2 रन) को मिशेल स्टार्क ने चलता किया.

Advertisement

गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बीच 70वीं एशेज सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. ब्रिस्बेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले खेलने का फैसला किया. उनकी शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक (2 रन) को मिशेल स्टार्क ने चलता किया.

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने डेविड वॉर्नर और शॉन मार्श दोनों खेल रहे हैं. वॉर्नर-मार्श के अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे. बारिश की वजह से 29 ओवर फेंके जाने के बाद मैच रुक गया था. उस वक्त इंग्लैंड का स्कोर 59/1था.

फिलहाल 32-32 टेस्ट जीतकर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड बराबरी पर हैं. लेकिन एशेज सीरीज शुरुआती टेस्ट में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया आगे है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक एशेज सीरीज का पहला टेस्ट 27 बार जीता है. इंग्लैंड के हिस्से 23 जीत आई. जबकि 19 टेस्ट ड्रॉ रहे.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एशेज सरीज के पहले टेस्ट में सर्वाधिक जीत की बात करें, तो एक बार फिर कंगारू टीम आगे हैं. उसने 16 टेस्ट जीते, इंग्लैंड ने 12 में जीत पाई, जबकि 6 मैच ड्रॉ रहे. उधर, इंग्लैंड की धरती पर एशेज सीरीज का पहला टेस्ट जीतने में दोनों 11-11 से बराबर हैं, 13 टेस्ट ड्रॉ रहे.

एशेज सीरीज : ओपनिंग टेस्ट में सर्वाधिक जीत

ओवरऑल: ऑस्ट्रेलिया 27, इंग्लैंड 23, ड्रॉ 19

ऑस्ट्रेलिया में : ऑस्ट्रेलिया 16, इंग्लैंड 12, ड्रॉ 6

इंग्लैंड में : इंग्लैंड 11, ऑस्ट्रेलिया 11, ड्रॉ 13

Advertisement
Advertisement