तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. बुधवार को नई दिल्ली के कोटला स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले में उन्हें जीत के साथ विदाई दी गई. नेहरा का करियर करीब 18 साल 250 दिन का रहा. लेकिन बुधवार को मैच के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला.
आशीष नेहरा मैदान में जिस एंड (छोर) से गेंदबाजी करने उतरे वह उनके ही नाम का था. कोटला स्टेडियम में एक एंड का नाम आशीष नेहरा एंड रखा गया है. आशीष ने बुधवार को उसी एंड से गेंदबाजी की. यह फोटो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है. आपको बता दें कि नेहरा ने मैच में चार ओवर किए और 29 रन दिए. उन्हें कोई विकेट नहीं मिल पाया.
कुछ ऐसा रहा नेहरा का क्रिकेट करियर
1. टेस्ट: 17, विकेट 44 , बेस्ट 4/72
2. वनडे: 120, विकेट 157, बेस्ट 6/23
3. टी-20 इंटरनेशनल: 27, विकेट 34, बेस्ट 3/19
नेहरा : आईपीएल करियर
88 मैच, विकेट 106, बेस्ट 4/10
Farewell to the man of the moment - Ashish Nehra #ThankYouAshishNehra pic.twitter.com/onuPCxU4r6
— BCCI (@BCCI) November 1, 2017
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने दिल्ली के कोटला स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 53 रनों से मात दी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया था. न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 149 रन ही बना पाई.