scorecardresearch
 

CSK के कप्तान धोनी ने आशीष नेहरा की जमकर तारीफ की

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने आईपीएल-8 में अपने पहले मैच में मिली जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया. धोनी ने इस दौरान खासकर आशीष नेहरा की जमकर तारीफ की. नेहरा ने 25 रन देकर तीन विकेट झटके थे.

Advertisement
X
एम एस धोनी
एम एस धोनी

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने आईपीएल-8 में अपने पहले मैच में मिली जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया. धोनी ने इस दौरान खासकर आशीष नेहरा की जमकर तारीफ की. नेहरा ने 25 रन देकर तीन विकेट झटके थे.

Advertisement

दिल्ली डेयरडेविल्स को गुरुवार रात आखिरी गेंद पर छह रन की जरूरत थी लेकिन ड्वेन ब्रावो की गेंद पर एल्बी मोर्कल चौका ही जड़ पाए. धोनी ने एक रन से करीबी जीत के बाद कहा, ‘आपको ऐसे क्षणों पर धैर्य से काम लेना होता है. ब्रावो ने आखिरी गेंद सीधे बल्ले पर की थी. मुझे लगता है कि वह भी इस गेंद से खुश नहीं होगा लेकिन करीबी मैच जीतकर हमेशा अच्छा लगता है. जीत इसलिए भी अहम थी क्योंकि यह लंबे समय बाद यहां हमारा पहला मैच था.’

धोनी ने कहा, ‘नेहरा ने शानदार गेंदबाजी की. वह चोटों से परेशान रहा है लेकिन उसने खुद का हौसला बनाए रखा जो कि तेज गेंदबाज के लिए अच्छी बात है. वह ऐसा भारतीय तेज गेंदबाज है जो अनायास तेज गेंद फेंकता है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हमने 15-20 रन कम बनाये थे. टी-20 में हर रन जरूरी होता है. गेंदबाजी में हमारी शुरुआत अच्छी रही. आखिर में ये दो अंक काम आएंगे.’ धोनी जब टीम इंडिया में नए नए आए थे तब एक मैच में वो आशीष नेहरा की गेंद पर विकेट के पीछे बॉल नहीं रोक पाए थे. जिसके बाद नेहरा ने उन्हें अपशब्द कहे थे. यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

Advertisement
Advertisement