आखिरकार अपने होम ग्राउंड पर आशीष नेहरा को 'विजयी विदाई' मिली. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टी-20 खेलकर नेहराजी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. जिस दिन उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लिया, उस दिन उनकी आयु 38 साल 186 दिन रही. नेहरा अपने आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के लिए शुभ साबित हुए. भारत ने 10 साल बाद न्यूजीलैंड पर टी-20 इंटरनेशनल में पहली जीत पाई. नेहरा ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 29 रन दिए. उन्हें सफलता मिलते-मिलते रह गई. तीसरे ओवर में हार्दिक पंड्या कॉलिन मुनरो का वह कैच नहीं पकड़ पाए.
नेहरा को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में मैच शुरू होने से पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने ट्रॉफी से नवाजा.Ashish Nehra was presented a commemorative trophy ahead of his retirement by @msdhoni and @imVkohli #INDvNZ pic.twitter.com/wZBUL8agt7
ICC (@ICC) November 1, 2017
VIDEO: Ashish Nehra given a memento by the team for his remarkable contribution to Indian cricket #TeamIndiahttps://t.co/3itQO1Ov5u pic.twitter.com/orHnyu3eUB
— BCCI (@BCCI) November 1, 2017
नेहरा की विदाई का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें- धोनी ने छोड़ दिया था शाहिद अफरीदी का कैच, नेहरा ने दी थी गाली..?
आशीष नेहरा के डेब्यू के वक्त विराट कोहली 11 साल के थे. अब विराट की कप्तानी में नेहराजी रिटायर हुए.
इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें, तो आशीष नेहरा का चौथा सबसे लंबा इंटरनेशनल क्रिकेट करियर रहा. रिटायरमेंट वाले दिन बुधवार को नेहरा के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 18 साल 250वां दिन रहा. उनसे ज्यादा लंबा करियर तीन और दिग्गजों का रहा.
यह भी पढ़ें- जब मैदान पर नेहरा ने केला खाकर अंग्रेजों से वसूला था 'लगान'
भारत की ओर से सबसे लंबा क्रिकेट करियर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (24 साल 1 दिन) का रहा. पुत्र-पिता मोहिंदर अमरनाथ और लाला अमरनाथ का करियर क्रमशः 19 साल 310 दिन और 19 साल का रहा.
लंबा इंटरनेशनल करियर (भारतीय क्रिकेटर)
1.24 साल एक दिन- सचिन तेंदुलकर
2. 19 साल 310 दिन- मोहिंदर अमरनाथ
3. 19 साल - लाला अमरनाथ
4. 18 साल 250 दिन - आशीष नेहरा
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे उम्रदराज (भारतीय क्रिकेटर)
1. उम्र 38 साल 232 दिन - राहुल द्रविड़ (अगस्त 2011 में )
2. उम्र 38 साल 186 दिन - आशीष नेहरा (नवंबर 2017में )
नेहरा : क्रिकेट करियर
1. टेस्ट: 17, विकेट 44 , बेस्ट 4/72
2. वनडे: 120, विकेट 157, बेस्ट 6/23
3. टी-20 इंटरनेशनल: 27, विकेट 34, बेस्ट 3/19
नेहरा : आईपीएल करियर
88 मैच, विकेट 106, बेस्ट 4/10
Ashish Nehra WILL play in his final T20I for India today! Will he be the star as he bows out in Delhi?#INDvNZ LIVE https://t.co/CLohO8uoVA pic.twitter.com/vU2W2vOi8w
— ICC (@ICC) November 1, 2017
Ashish Nehra will bid farewell to international cricket today - before the 1st #INDvNZ T20I, relive his famous 6/23 v England in 2003! pic.twitter.com/0MSFJfcj8R
— ICC (@ICC) November 1, 2017