सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल-10 के प्लेऑफ मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. उनके लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर आशीष नेहरा इस सीजन अपना खेल आगे जारी नहीं रख पाएंगे. ये जानकारी खुद टीम के कोच टॉम मूडी ने दी है.
लीग मैच के दौरान नेहरा हुए चोटिल
सनराइजर्स टीम के कोच मूडी ने मंगलवार को हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एलिमिनेटर से पहले बताया कि,‘‘ आशीष नेहरा बाकी मैच खेलने के लिए फिट नहीं है.” बता दें कि छह मई को राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ लीग मैच के दौरान नेहरा की मांसपेशी में खिंचाव आ गया था. इसके चलते वह मैच में सिर्फ 7 गेंदें ही डाल सके थे. पिछले सीजन में भी नेहरा 17 में से आठ ही मैच खेल सके थे, जबकि इस बार 14 में से छह मैच खेले.
बता दें कि नेहरा ने 5.2 की इकॉनमी के साथ 120 वनडे मैचों में 157 विकेट लिए हैं. वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 17 मैचों में वह 44 विकेट ले चुके हैं. ये तेज गेंदबाज आईपीएल-10 के 6 मैचों में 9.30 की इकॉनमी के साथ 197 रन देकर 8 विकेट अपने नाम कर चुका है. इस दौरान नेहरा ने 21.1 ओवर की गेंदबाजी की है.
युवराज का होगा फिटनेस टेस्ट
मूडी ने युवराज सिंह की फिटनेस के बारे में बताया कि आज शाम उनका फिटनेस टेस्ट होना है. हम उन्हें अपनी फिटनेस साबित करने का मौका देंगे.” आईपीएल के 11 मैचों में 243 रन बनाने वाले युवराज को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान उंगली में चोट लगी थी. अगले महीने एक जून से शुरू हो रही चैम्पियंस ट्राफी के लिए युवराज को चुना गया है. ऐसे में टीम उन्हें खोना नहीं चाहेगी.