भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के दाहिने घुटने की सर्जरी लंदन में होगी. बीसीसीआई की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. नेहरा को आईपीएल के एक मैच के दौरान घुटने में चोट लग गई थी.
37 साल के नेहरा आईपीएल-9 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की ओर से खेल रहे हैं. बीते 15 मई को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक मुकाबले के दौरान नेहरा उस वक्त चोटिल हो गए जब वो गेंद पकड़ने के लिए दौड़े.
आशीष नेहरा के घुटने की चोट कितनी गंभीर है, इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन उन्हें लंदन के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एंड्रयू विलियम्स से मेडिकल सलाह लेने को कहा गया है. नेहरा की सर्जरी की तारीख अभी तय नहीं है लेकिन यह जल्द ही होने वाली है.
ग्रोइन इंजरी के चलते नेहरा इस साल आईपीएल के चार मैच नहीं खेल पाए. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने आठ मैचों में 22.11 की औसत से 9 विकेट लिए. इनका इकोनॉमी रेट 7.65 रहा.