scorecardresearch
 

सहवाग के साथ स्कूटर पर बैठकर जहां प्रैक्टिस करने जाते थे अब वहीं संन्यास लेंगे नेहरा

नेहरा उस मैदान पर संन्यास लेंगे जहां वह अपने दोस्त और वीरेंद्र सहवाग के साथ कभी स्कूटर पर बैठकर मैच खेलने जाया करते थे.

Advertisement
X
आशीष नेहरा और वीरेंद्र सहवाग
आशीष नेहरा और वीरेंद्र सहवाग

Advertisement

टीम इंडिया के दिग्गज लेफ्ट आर्म पेसर आशीष नेहरा 1 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. यह मैच उस मैदान पर खेला जाएगा जहां वह क्रिकेट खेलकर बड़े हुए हैं. जहां वह अपने दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग के साथ कभी स्कूटर पर बैठकर मैच खेलने जाया करते थे.

आशीष नेहरा को उस मैदान पर अपना विदाई मैच खेलने का मौका मिलेगा जिससे उनकी कई यादें जुड़ी हुई हैं. एक बार नेहरा ने इसका जिक्र एक टीवी चैनल और निजी वेब साइट को दिए अपने इंटरव्यू में भी किया था. आज उन्हीं यादों पर हम एक नजर डालते हैं.

1. आशीष नेहरा अपने पुराने दिनों में वीरेंद्र सहवाग के साथ स्कूटर पर बैठकर दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में मैच खेलने जाया करते थे. नेहरा और सहवाग की दोस्ती बहुत पुरानी है. उन दोनों ने 1997-98 में क्रिकेट खेलना शुरू किया था.

Advertisement

2. अपने क्रिकेट के शुरुआती दिनों में आशीष नेहरा और वीरेंद्र सहवाग स्कूटर पर बैठकर प्रैक्टिस के लिए जाते थे. सहवाग नजफगढ़ से नेहरा को कोटला स्टेडियम में ले जाने के लिए स्कूटर लेकर दिल्ली कैंट आते थे.

3. कोटला स्टेडियम जाते समय स्कूटर वीरू चलाते थे और नेहरा उनके किट बैग पर सिर रखकर पीछे सो जाते थे. वापस लौटते समय स्कूटर चलाने की बारी नेहरा की होती थी और सहवाग किट बैग पर सिर रखकर सोते थे.

4. वीरू जब नेहरा के घर आते थे तो ज्यादातर बार वह सोए हुए मिलते थे. जागने के बाद नेहरा फटाफट स्टेडियम जाने के लिए तैयार होते थे. नेहरा की मां जब उनके लिए दूध रखती थी तो वीरू वह दूध पी जाते थे. उस समय उनकी उम्र 17-18 साल थी.

5. कमेंट्रेटर बन चुके वीरेंद्र सहवाग अक्सर मैच के दौरान आशीष नेहरा के मजे लेते रहते हैं.वे उन्हें मजाक में नेहरा जी बुलाते हैं साथ ही टीम इंडिया का सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर भी कहते हैं.इसके बाद भी नेहरा ने कभी सहवाग की बात का बुरा नहीं माना.

6. वीरेंद्र सहवाग ने नेहरा को उनके 38वें जन्मदिन पर क्रिकेट का भीष्म पितामह भी कहा था. बता दें कि आशीष नेहरा टीम इंडिया में इस समय सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है और मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली से वह 10 साल बड़े है.

Advertisement
Advertisement