scorecardresearch
 

Ashton Agar: पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को धमकी, ‘जिंदा वापस नहीं आएंगे’

ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान पहुंच गई है लेकिन सीरीज से पहले ही विवाद हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के एक क्रिकेटर को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है.

Advertisement
X
Ashton Agar (File Pic)
Ashton Agar (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे पर विवाद
  • खिलाड़ी की पार्टनर को भेजा मैसेज

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम दो दशक के बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है. खिलाड़ियों का भव्य रूप से स्वागत किया गया, लेकिन अब इस दौरे पर विवाद भी शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के क्रिकेटर एश्टन एगर को सोशल मीडिया पर धमकी दी गई है कि वह पाकिस्तान ना आएं. ये धमकी एश्टन एगर की पार्टनर मैडलीन को भेजा गया है. 

द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, एश्टन एगर की पार्टनर मैडलीन को मैसेज भेजा गया कि एश्टन पाकिस्तान ना आएं, अगर वह पाकिस्तान आए तो जिंदा वापस नहीं आएंगे. बता दें कि एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. 

मैडलीन ने इस मैसेज को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को रिपोर्ट किया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. पाकिस्तान में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रवक्ता ने इस धमकी की पुष्टि की है, जिसके बाद टीम की सुरक्षा को भी जांच की गई है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ashton Agar (@aagar1)


माना जा रहा है कि ये एक फेक इंस्टाग्राम अकाउंट से भेजा गया है मैसेज है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल के बाद पाकिस्तान के दौरे पर आई है, ऐसे में पूरी दुनिया की नज़र इसपर टिकी है. साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद से पाकिस्तान में सिर्फ 6 टेस्ट मैच आयोजित हो पाए हैं.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जानकारी दी गई है कि ये धमकी सीरियस नहीं है, सिर्फ एक फर्जी संदेश है. लेकिन इसके बाद भी हमने जांच शुरू कर दी है. खिलाड़ियों के लिए एक सिक्योरिटी प्लान काम कर रहा है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मार्च से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. पहला मैच पाकिस्तान के रावलपिंडी में होना है.  

 

 

Advertisement
Advertisement