scorecardresearch
 

अश्विन-एंडरसन विवाद निराशाजनक: कुक

चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को भारतीय स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच हुए विवाद को इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने निराशाजनक बताया है

Advertisement
X
अश्विन और एंडरसन
अश्विन और एंडरसन

Advertisement

चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को भारतीय स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच हुए विवाद को इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने निराशाजनक बताया है. भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड को पारी और 36 रनों से मात देते हुए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है.

अश्विन और एंडरसन भिड़े
पांचवें दिन सोमवार को इंग्लैंड के लिए आखिरी बल्लेबाज के तौर बल्लेबाजी करने आए एंडरसन के साथ अश्विन भी पिच तक उनके साथ ही आए. दोनों के बीच कुछ छींटाकशी हुई. दरअसल, चौथे दिन के बाद एंडरसन ने विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर बयान दिया था. एंडरसन ने कहा कि कोहली का मौजूदा फॉर्म भारतीय पिचों के कारण है. अश्विन और एंडरसन के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए कोहली और मैदानी अंपायर माइकस इरसमस ने बीच बचाव किया और दोनों को अलग किया.

Advertisement

एंडरसन के बयान को गलत तरीके से पेश किया
कुक के मुताबिक इंग्लैंड का मानना है कि एंडरसन के बयान को गलत तीरके से पेश किया गया. कुक ने कहा कि अश्विन और उनकी टीम अपने कप्तान के साथ खड़ी हुई है लेकिन उन्होंने इस वाकये को निराशजनक बताया है. कुक ने कहा, 'इसका अंत अच्छा नहीं हुआ. दोनों टीमों ने जिस खेल भावना से खेला उसको देखते हुए ऐसा अंत निराशाजनक था.' इसके अलावा कुक ने कहा कि कुक ने कहा, 'यह साफ तौर पर जिम्मी (एंडरसन) द्वारा कल दिए गए बयान के बाद हुआ है जिसे अलग तरीके से पेश किया गया. उन्होंने सिर्फ एक तथ्य दिया था जिस पर कोहली भी काफी हद तक सहमत होंगे.'

इस विवाद पर कोहली नरम दिखे-कुक
कोहली इस मामले पर अपने स्वाभव के विपरीत नरम दिखे और उन्होंने कहा, 'पहली बार मैं मामले को खत्म करने की कोशिश कर रहा था वो भी तब जब एंडरसन थे. एंडरसन ने जो संवाददाता सम्मेलन में कहा था उससे अश्विन खुश नहीं थे जिसके बारे में मुझे पता भी नहीं था. इसलिए मुझे पता भी नहीं था कि क्या हो रहा है. मैं वहां हंस रहा था.'

Advertisement
Advertisement