scorecardresearch
 

टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगे अश्विन-जडेजा, अमित मिश्रा-परवेज रसूल को मौका

इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा नहीं खेलंगे. भारतीय टीम प्रबंधन ने अपने दोनों स्पिनरों को आराम दिया है

Advertisement
X
आर. अश्विन.
आर. अश्विन.

इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा नहीं खेलेंगे. भारतीय टीम प्रबंधन ने अपने दोनों स्पिनरों को आराम दिया है. उनकी जगह अमित मिश्रा और परवेज रसूल को मौका दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इसकी घोषणा की. टी-20 सीरीज का पहला मैच कानपुर में 26 जनवरी को खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच नागपुर में 29 जनवरी और आखिरी मुकाबला बेंगलुरू में 1 फरवरी को खेला जाएगा.उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज को भारत ने 4-0 और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता है.
 

Advertisement
Advertisement