टीम इंडिया के पास दो सुपरस्टर खिलाड़ी हैं एक कप्तान विराट कोहली और दूसरे रविचंद्रन अश्विन ये दोनों जब भी मैदान होते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड बना रहे होते हैं या तोड़ रहे होते हैं. मोहाली में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन ने बेहतरीन 72 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड की सूची में जगह बना बनाई. ऐसा करने वाले वो पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के बाद दूसरे और दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं.
कपिल के बराबर पहुंचे अश्विन
भारतीय टीम जब-जब भी संकट में रही है. तब-तब आर अश्विन ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से अपनी टीम को मुश्किल से निकाला है. मोहली टेस्ट मैच की पहली पारी में अश्विन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. इसके साथ ही वो एक कैलेंडर साल में 500 से ज्यादा रन और 50 से ज्यादा विकेट लेने भारत के दूसरे और दुनियां के सातवें क्रिकेट खिलाड़ी बने. अश्विन ने 33 साल बाद भारत को यह गौरव दिलाया. उन्होंने इस साल अब तक खेले 10 मैचों में 545 रन बनाए हैं और 56 विकेट चटकाए हैं. उनसे पहले महान ऑलराउंडर कपिल देव ने अपने करियर में दो बार ऐसा किया था.
इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर बॉथम कर चुके हैं ये कारनामा
सबसे पहले इंग्लैंड के पूर्व महान ऑलराउंडर इयान बॉथम एक कैलेंडर साल में 500 रन और 50 विकेट का कारनामा किया था. उन्होंने साल 1978 में 12 टेस्ट में 597 रन बनाए थे और 66 विकेट अपने नाम किए थे.
कपिल देव दो बार कर चुके हैं ये उपलब्धि हासिल
भारत के पूर्व कप्तान और दुनिया के महान ऑल राउंडरों में से एक कपिल देव दो बार एक साल में 500 रन और 50 विकेट हासिल कर चुके हैं. कपिल ने 1979 में 17 टेस्ट मैच में 619 रन बनाए थे और 74 विकेट हासिल किए थे. इसके अलावा उन्होंने साल 1983 में इस कारनामे को दौहराया था. तब कपिल ने 18 टेस्ट मैच में 579 रन के साथ 75 विकेट झटके थे. अश्विन ये उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनियां के सातवें खिलाड़ी हैं.
भारतीय जमीन पर अश्विन के हजार रन
आर अश्विन ने मोहाली में 72 रन के साथ ही भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट में अपने एक हजार रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने देश में खेले 25 टेस्ट मैचों में अब तक 31 पारियों में 1017 रन बनाए हैं, जिनमें दो शतक और छह फिफ्टी शामिल हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में ही तीन अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने सीरीज में 70, 32, 57, 07 और 72 की पारियां खेली हैं. वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली (399 रन) और चेतेश्वर पुजारा (313 रन) के बाद 239 रन के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं.