scorecardresearch
 

मैंने पांच विकेट की उम्मीद की थी: अश्विन

अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच विकेट हासिल करने की उम्मीद लगा रखी थी. अश्विन ने चार ओवर में आठ रन देकर चार विकेट लिए और उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ के अलावा ‘मैन ऑफ द सीरीज’ भी चुना गया. भारत ने तीसरा मैच नौ विकेट से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

Advertisement
X
रविचंद्रन अश्विन मैन ऑफ द सीरीज रहे
रविचंद्रन अश्विन मैन ऑफ द सीरीज रहे

अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच विकेट हासिल करने की उम्मीद लगा रखी थी. अश्विन ने चार ओवर में आठ रन देकर चार विकेट लिए और उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ के अलावा ‘मैन ऑफ द सीरीज’ भी चुना गया. भारत ने तीसरा मैच नौ विकेट से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

Advertisement

रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद कहा, ‘मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मैं टीम में केवल एक सदस्य के रूप में बने रहने के बजाय अपना योगदान देना चाहता हूं. गेंद बहुत अच्छी तरह से पड़ रही थी. मुझे लग रहा था कि मैं पांच विकेट लेने में सफल रहूंगा.’ उन्होंने कहा, ‘विकेट में थोड़ा नमी थी. नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए मैं दो वैरीएशन आजमाता हूं. मैं हमेशा चाहता हूं कि बल्लेबाज आकलन करने में व्यस्त रहे ओर विकेट मुझे अलग तरह का गेंदबाज बना देता है. मैं हमेशा गेंद को फ्लाइट करने की कोशिश करता हूं.’

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अश्विन के अलावा अन्य गेंदबाजों की भी तारीफ की जिन्होंने श्रीलंका को केवल 82 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. धोनी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह बहुत अच्छा मैच था. महत्वपूर्ण यह रहा कि हमने उन्हें कम स्कोर पर रोका. अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन अन्य गेंदबाजों ने भी उनका बहुत अच्छा साथ दिया.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘यहां स्पिनरों ने अपना कमाल दिखाया जिससे हमें कुछ चीजें आजमाने की स्वतंत्रता मिली. प्रशंसक हम पर दबाव बनाएंगे लेकिन हमें एक समय में एक मैच पर ध्यान देना होगा.’

श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंदीमल ने कहा कि उनके बल्लेबाज पूरी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसके कारण उन्हें सीरीज गंवानी पड़ी. उन्होंने ने कहा, ‘हमारे बल्लेबाज सीरीज में नहीं चल पाए. यदि हमने 140 के आसपास स्कोर बनाया होता तो फिर हमारे पास मौका होता लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके. हमारी टीम अनुभवहीन है लेकिन मैं अपने गेंदबाजों शनाका और चमीरा के प्रदर्शन से प्रभावित हूं. हमें अब टीम के रूप में एकजुट होना होगा.’

Advertisement
Advertisement