भारत के स्टार ऑफ स्पिनर आर. अश्विन इन दिनों इंग्लैंड में वॉर्सेस्टरशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. जहां वे अपनी फिरकी से नहीं, बल्कि अपनी अर्धशतकीय पारी से सुर्खियों में हैं. दरअसल, काउंटी क्रिकेट में अश्विन की यह पहली फिफ्टी है.
डरबन के खिलाफ चल रहे डिविजन टू मैच के दौरान अश्विन ने 130 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली. वॉर्सेस्टरशायर की 335 रनों की पारी में अश्विन टॉप स्कोरर रहे. जबकि जो क्लार्क और एड बर्नार्ड ने क्रमशः 65 और 75 रन बनाए.
Deliveries like these makes our @ashwinravi99 anna more lethal in sub continent as well as in English condition👍Collingwood would be amazed👍 pic.twitter.com/J78hr3vQJl
— Ashwin Anna Fans (@ashwins_fans) September 26, 2017
माना जा रहा है अगले साल भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले चयनकर्ता अश्विन को वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ करवाना चाहते हैं. तभी उन्हें वहां खेलने का मौका दिया गया है. भारतीय टीम 2018 में इंग्लैंड दौरे के दौरान (जुलाई-सितंबर 2018) 3 टी-20, 3 वनडे, 5 टेस्ट खेलेगी.