scorecardresearch
 

अश्विन की कसी गेंदबाजी से मिली अटैक करने में मददः मोहम्मद शमी

मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और साथ ही नियमित अंतराल पर विकेट भी झटकते रहे. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 17 ओवर में 55 रन देकर दो विकेट झटके.

Advertisement
X
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और साथ ही नियमित अंतराल पर विकेट भी झटकते रहे. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 17 ओवर में 55 रन देकर दो विकेट झटके. पहले दिन के स्टंप्स के बाद शमी ने कहा कि स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने कसी हुई गेंदबाजी की जिसके चलते तेज गेंदबाज मेजबानों पर दबाव डाल सके.

Advertisement

शमी ने कहा, 'यह बहुत जरूरी है कि दोनों छोर से दबाव बनाया जाए. अगर एक छोर से आप अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और दूसरी ओर से लगातार रन बन रहे हो तो उसका कोई मतलब नहीं रह जाता. मैं अश्विन की गेंदबाजी से बेहद खुश हूं. उनके कारण ही हमें अपनी रणनीति और गेंदबाजी में प्रयोग करने का मौका मिला.'

साथ ही 24 वर्षीय शमी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि यहां जो कूकाबुरा गेंद इस्तेमाल की जाती है वह अच्छी रिवर्स स्विंग हासिल नहीं कर पाती. शमी के मुताबिक ऐसे में यहां ज्यादा एकाग्रता और अनुशासन से गेंदबाजी ही फायदेमंद साबित होती है. साथ ही काफी धैर्य भी रखना होता है.

शमी ने कहा उनकी टीम का लक्ष्य दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले सेशन में आउट करना होगा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन स्टंप्स तक पांच विकेट पर 259 रन बनाए. शमी ने कहा, 'सीरीज में शुरू से ही हमारा इरादा रणनीति के मुताबिक और लाइन व लेंथ से गेंदबाजी करना था. लेकिन आपकी रणनीति हमेशा कारगर साबित नहीं होती. कई बार गेंदबाजों का दिन नहीं होता और इसलिए लाइन व लेंथ भी गड़बड़ा जाती है. कई बार आप अच्छी गेंदबाजी करते हो लेकिन आपको विकेट नहीं मिलते और आप रन भी गंवाते हो. आज (पहले दिन) हमारा ध्यान लाइन व लेंथ पर था और मुझे खुशी है कि आज हम ऐसा करने में सफल रहे.'

Advertisement

शमी ने दिन की शुरुआत अच्छी नहीं की लेकिन बाद में उन्होंने अच्छी वापसी करके 55 रन देकर दो विकेट चटकाए. उनके अलावा उमेश यादव ने भी दो विकेट लिए जबकि आर अश्विन को एक विकेट मिला. उन्होंने कहा, 'मेरा ध्यान सुबह लाइन व लेंथ पर था. अगर एक गेंदबाज यह हासिल कर लेता है तो उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं होता. मैंने तेजी पर ध्यान नहीं दिया क्योंकि परिस्थितियां अनुकूल नहीं थी और पिच से मदद मिलने पर ही मैं ऐसा करता.'

दिन के आखिरी क्षणों में शमी कुछ देर के लिए बाहर गए लेकिन उन्होंने फिर वापसी की और आखिरी ओवर किया. उन्होंने फिटनेस संबंधी किसी चिंता का खंडन किया और कहा, ‘मेरी फिटनेस को लेकर कोई मसला नहीं है. मैदान पर हर समय थोड़ी परेशानी होती रहती है. इस तरह की कोई परेशानी नहीं है. मेरी बायीं जांघ की मांसपेशियों में हल्का खिंचाव आ गया था और मैं किसी तरह की चोट से बचने की खातिर बाहर चला गया. मैंने इसके बाद वापसी करके आखिरी ओवर किया. मैं अब अच्छा हूं और कल (दूसरे दिन) गेंदबाजी करूंगा.’

एजेंसी

Advertisement
Advertisement