अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एशिया कप में हांकांग के मैचों को वनडे का दर्जा देने का फैसला किया है. आईसीसी ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. हांगकांग आईसीसी का एसोसिएट सदस्य है, जिसे अब तक वनडे का दर्जा नहीं मिला है. लेकिन उसने हाल ही में वनडे का दर्जा पाने वाले नेपाल को हराकर एशिया कप का टिकट कटाया है.
BREAKING: ICC confirm all Asia Cup matches to have ODI status after Hong Kong qualify for the main event.
READ ⬇️https://t.co/OCtYAW9Btk pic.twitter.com/LT2qMJLWBH
— ICC (@ICC) September 9, 2018
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 15 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका को छोड़कर हांगकांग टूर्नामेंट में एकमात्र ऐसी टीम है, जिसे वनडे का दर्जा प्राप्त नहीं है. एशिया कप में हांगकांग को अपना पहला मैच 16 सितंबर को पाकिस्तान से और 18 सितंबर को दुबई में भारत से खेलना है.
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, 'एशिया कप में हांगकांग के सभी मैचों को वनडे का दर्जा देने के लिए आईसीसी बोर्ड द्वारा एक सकारात्मक कदम उठाया गया है. इस निर्णय की शुरुआत इस साल की शुरुआत में आईसीसी क्रिकेट विश्वकप क्वालिफायर की समीक्षा के साथ हुई थी.'