scorecardresearch
 

एशिया कप: भारत-PAK मैच देखने जा सकते हैं PM इमरान खान

भारत की टीम एशिया कप टूर्नामेंट में 19 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी. इस महामुकाबले को देखने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी दुबई के स्टेडियम में मौजूद रह सकते हैं.

Advertisement
X
इमरान खान
इमरान खान

Advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच बुधवार को होने वाले मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रह सकते हैं.

इमरान पाकिस्तान के महान क्रिकेटर और कप्तान रहे हैं. वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य संरक्षक भी हैं. जियो टीवी की खबर के मुताबिक, ‘राजनयिक सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में होने वाले एशिया कप मैच को देखेंगे.’

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अपनी पहली विदेश यात्रा पर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हुए हैं. दोनों देशों के बीच संयुक्त अरब अमीरात में 2006 के बाद पहली बार मुकाबला हो रहा है.

इमरान खान 1982 से 1992 तक पाकिस्तानी टीम के कप्तान रहे थे. इस दौरान दोनों टीमों के बीच शारजाह में कई मैच खेले गए थे.

Advertisement
Advertisement