scorecardresearch
 

SL vs AFG Asia Cup 2022: एशिया कप के पहले मैच में अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत, 10 ओवर में ही श्रीलंका को पटका

एशिया कप 2022 के पहले ही मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को आठ विकेट से पराजित कर दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 105 रनों पर ही सिमट गई. जवाब में अफगानिस्तान ने 59 गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया. अब टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मैच होगा.

Advertisement
X
रहमानुल्लाह गुरबाज
रहमानुल्लाह गुरबाज

एशिया कप 2022 के पहले ही मुकाबले में उलटफेट देखने को मिला है. मोहम्मद नबी की अगुवाई में अफगानिस्तान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को आठ विकेट से पराजित कर दिया है. अफगान टीम की जीत में उसके गेंदबाजों का अहम रोल रहा जिसने श्रीलंका को पूरे 20 ओवर्स भी नहीं खेलने दिए. बाद में उसके बल्लेबाजों ने महज 10.1 ओवर्स में जीत हासिल कर लिया.

Advertisement

गुरबाज-जजाई ने बल्ले से ढाया कहर

अफगानिस्तान के लिए विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज 18 बॉल पर 40 रनों की पारी खेली, जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल थे. वहीं दूसरे ओपनर हजरतुल्लाह जजाई 37 रन बनाकर नाबाद रहे. ग्रुप-बी में इस शानदार जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम अब टॉप पर आ चुकी है. बांग्लादेश की टीम भी ग्रुप-बी का हिस्सा है.

105 रनों पर सिमट गया था श्रीलंका

इससे पहले श्रीलंका की पारी 19.4 ओवर में 105 रनों पर ही सिमट गई. श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षे ने 38 और चमिका करुणारत्ने ने 31 रन का योगदान दिया. राजपक्षे ने 29 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि करुणारत्ने ने 38 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का जड़ा. अफगानिस्तान के लिए फजल हक फारूकी ने सबसे ज्यादा तीन, जबकि कप्तान मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने दो-दो विकेट लिया.

Advertisement

पहले ही ओवर में गिर गए थे दो विकेट

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही थी. फारूकी ने मैच के पहलेओवर की आखिरी दो गेंदों पर कुसल मेंडिस (2) और चरिथ असलंका (0) को आउट अफगानिस्तान को शानदार शुरुआत दिलायी. फिर दूसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए नवीन उल हक ने पथुम निसंका (तीन) को विकेटकीपर रहमानउल्लाह गुरबाज के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया.

राजपक्षे-करुणारत्ने ने बचाई लाज

हालांकि भानुका राजपक्षे और दनुष्का गुणतिलक ने चौथे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी कर श्रीलंकाई पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन मुजीब उर रहमान ने आठवें ओवर में गुणतिलक को आउट कर विपक्षी टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया. फिर मुजीब ने पारी के 10वें ओवर में वनिंदु हसरंगा (2 रन) को कप्तान मोहम्मद नबी के हाथों कैच कराया.

वहीं मोहम्मद नबी ने अगले ओवर की पहली गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका को खाता खोले बगैर चलता किया. श्रीलंका के विकेट लगातार गिरते रहे और उसका स्कोर एक समय 9 विकेट पर 75 रन था. ऐसे में चमिका करुणारत्ने ने 11वें क्रम के बल्लेबाज दिलशान मदुशंका (नाबाद 1) के साथ 30 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement