scorecardresearch
 

Rashid Khan, Asia Cup 2022: अफगानिस्तानी स्टार राशिद खान का T20 में तूफानी रिकॉर्ड, टॉप-10 विकेट टेकर में कोई भारतीय नहीं

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया है. यदि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट देखें, तो टॉप-10 में कोई भी भारतीय नहीं है.

Advertisement
X
Rashid Khan (Twitter)
Rashid Khan (Twitter)

Rashid Khan, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने मंगलवार (30 अगस्त) को शारजाह में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला, जिसमें 7 विकेट से जीत दर्ज की. इससे पहले अफगानिस्तान ने श्रीलंका को भी करारी शिकस्त दी थी. 

Advertisement

इन दोनों मैचों को जीतने के साथ ही अफगानिस्तान टीम ने ग्रुप-4 स्टेज में जगह बना ली है. बांग्लादेश के खिलाफ जीत के दो हीरो रहे. यह स्टार स्पिनर राशिद खान और मुजीब उर रहमान हैं. दोनों ने 3-3 विकेट लिए. इसी के साथ राशिद खान ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

राशिद खान ने टीम साउदी को पीछे छोड़ा

राशिद खान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया है. राशिद ने अब तक 68 टी20 मैचों में 115 विकेट लिए हैं. जबकि टिम साउदी के नाम 95 टी20 मैचों में 114 विकेट हैं.

टी20 इंटरनेशनल: शाकिब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Advertisement

वैसे टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में बांग्लादेश के स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं. उन्होंने अब तक 100 मैचों में 122 विकेट लिए हैं. यदि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट देखें, तो टॉप-10 में कोई भी भारतीय नहीं है. स्पिनर युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा 79 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं, जो ओवरऑल लिस्ट में 15वें नंबर पर काबिज हैं.

शाकिब ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. वह टीम के कप्तान भी हैं. अपने 100वें मैच में शाकिब कुछ खास नहीं कर सके. बैटिंग में उन्होंने 11 रन बनाए, जबकि बॉलिंग में एक ही विकेट ले सके.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 100 मैच -  122 विकेट
राशिद खान (अफगानिस्तान) - 68 मैच - 115 विकेट
टिम साउदी (न्यूजीलैंड) - 95 मैच - 114 विकेट
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) - 84 मैच - 107 विकेट
ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड) - 76 मैच - 99 विकेट

 

Advertisement
Advertisement