scorecardresearch
 
Advertisement

SL vs AFG Asia Cup 2022 Live Scores: एशिया कप के पहले ही मैच में उलटफेर, अफगानिस्तान ने श्रीलंका को दी करारी मात

aajtak.in | दुबई | 27 अगस्त 2022, 10:25 PM IST

एशिया कप 2022 के शुरुआती मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान को जीत के लिए महज 106 रन का टारगेट दिया था जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया.

AFG Team AFG Team

हाइलाइट्स

  • एशिया कप 2022 का आज पहला मुकाबला
  • श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच था टक्कर
  • अफगानिस्तान को मिली आठ विकेट से जीत
  • फजल हक फारूरकी ने चटकाए तीन विकेट

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक खेल दिखाया, नतीजतन उसकी पूरी टीम 19.4 ओवर्स में ही सिमट गई. भानुका राजपक्षे ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से फजहल हक फारूकी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट चटकाए. बाद में श्रीलंकाई गेंदबाज भी काफी महंगे साबित हुए.

10:22 PM (2 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान आठ विकेट से जीता

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका को अफगानिस्तान ने 8 विकेट से हरा दिया है. 106 रनों के टारगेट को अफगानिस्तान ने महज 10.1 ओवर्स में हासिल कर लिया.

10:05 PM (2 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका को आखिरकार पहला विकेट मिल गया है. रहमानुल्लाह गुरबाज 18 बॉल पर 40 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. गुरबाज को वानिंदु हसारंगा ने बोल्ड आउट किया. 

9:56 PM (2 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान का स्कोर- 62/0

Posted by :- Anurag Jha

पांच ओवर्स की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 62 रन है. रहमानुल्लाह गुरबाज 34 और हजरतुल्लाह जजाई 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका की बॉलिंग पूरी तरह खस्ता नजर आ रही है.

9:20 PM (2 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान को बनाने होंगे 106 रन

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 106 रन का टारगेट दिया है. श्रीलंका की टीम 19.4 ओवर्स में ही सिमट गई. भानुका राजपक्षे ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से फजहल हक फारूकी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट चटकाए.

Advertisement
9:02 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका का स्कोर- 77/9

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका का स्कोर 16 ओवर्स की समाप्ति के बाद 9 विकेट पर 77 रन है. चमिका करुणारत्ने 5 और दिलशान मधुशनका एक रन बनाकर खेल रहे हैं. चमिका करुणारत्ने लंबे हिट्स लगाने की क्षमता रखते हैं, ऐसे में श्रीलंकाई टीम उनसे अच्छी पारी की उम्मीद कर रही है.

8:46 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका के आठ विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका के आठ विकेट गिर चुके हैं. सबसे पहले भानुका राजपक्षे की सधी हुई पारी का अंत हुआ. राजपक्षे  38 रन बनाकर मोहम्मद नबी के डायरेक्ट थ्रो पर रन-आउट हो गए. फिर अगली गेंद पर महीष तीक्ष्णा भी नवीन उल हक के थ्रो पर आउट हो गए. श्रीलंका का स्कोर 12.5 ओवर्स के बाद आठ विकेट पर 69 रन है.

8:37 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका के छह विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका का छठा विकेट भी गिर चुका है. कप्तान दसुन शनाका भी पवेलियन चल दिए हैं. शनाका को मोहम्मद नबी ने विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच करवाया. श्रीलंका का स्कोर 10.4 ओवर्स में छह विकेट पर 65 रन हैं. भानुका राजपक्षे 36 और चमिका करुणारत्ने 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

8:34 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका का पांचवां विकेट गिर चुका है. वानिंदु हसारंगा को मुजीब उर रहमान ने मोहम्मद नबी के हाथों लपकवाया. हसारंगा ने दो रन बनाए.

8:22 PM (2 वर्ष पहले)

अफगानिस्तान को चौथी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंकाई टीम को चौथा झटका लग चुका है.  दनुष्का गुणातिलक 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं. गुणातिलक को मुजीब उर रहमान ने करीम जनत के हाथों कैच आउट कराया. फिलहाल भानुका राजपक्षे 28 और वानिंदु हसारंगा एक रन बनाकर खेल रहे हैं. आठ ओवर्स के बाद श्रीलंका का स्कोर 54/4.

Advertisement
8:03 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका का स्कोर- 21/3

Posted by :- Anurag Jha

पांच ओवर्स की समाप्ति के बाद श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 21 रन है. भानुका राजपक्षे 10 और दनुष्का गुणातिलक 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. पथुम निसंका तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए थे. निसंका को नवीन उल हक ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया.

7:44 PM (2 वर्ष पहले)

श्रीलंका को डबल झटका

Posted by :- Anurag Jha

अफगानिस्तान ने पहले ही ओवर में श्रीलंका को डबल झटका दिया है. फजल हक फारूकी ने पांचवीं गेंद पर कुशल मेंडिस को एलबीडब्ल्यू आउट किया. फिर अगली गेंद पर चरित असलंका भी एक शानदार गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. एक ओवर के बाद श्रीलंका- 3/2.

Advertisement
Advertisement