Asia Cup 2022 Explainer: एशिया कप 2022 सीजन का आगाज शनिवार (27 अगस्त) को होगा. यह टूर्नामेंट श्रीलंका की मेजबानी में UAE में खेला जाएगा. इसके लिए भारत और पाकिस्तान समेत सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पाकिस्तान समेत कुछ टीमें तो यूएई पहुंच भी गई हैं. इस बार टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले देखने को मिल सकते हैं.
एशिया कप के क्वालिफायर मैच शुरू हो चुके हैं. जबकि ग्रुप मुकाबले 27 अगस्त से शुरू होने वाले हैं. ऐसे में अब भी कई फैन्स हैं, जिन्हें एशिया कप का शेड्यूल, टाइम, कहां और कब देंखें. टूर्नामेंट में कितनी टीमें होंगी और उनके बीच कितने मुकाबले होंगे. इन जैसे कई सवालों के जवाब नहीं पता होगा. आइए जानते हैं इन्हीं सवालों के जवाब...
एशिया कप का शेड्यूल क्या होगा?
एशिया कप इस बार श्रीलंका की मेजबानी में होना था, लेकिन घरेलू हिंसा और आर्थिक दिवालियापन के कारण UAE में शिफ्ट किया गया. यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से 13 सितंबर के बीच खेला जाएगा.
कब और कहां देख सकेंगे एशिया कप?
एशिया कप भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे. इनका टीवी पर लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. साथ लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
कितनी टीमों होंगी?
एशिया कप में 6 टीमें भाग ले रही हैं. इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान ग्रुप-ए में हैं. जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप-बी में हैं. एक टीम क्वालिफायर राउंड से चुनी जाएगी. 4 टीमों हॉन्ग कॉन्ग, यूएई, कुवैत और सिंगापुर के बीच क्वालिफायर मुकाबले 21 अगस्त से शुरू हो गए हैं. क्वालिफायर की विजेता टीम भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में रहेगी.
कितने मैच खेले जाएंगे?
6 टीमों के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे. इनमें 10 मैच दुबई और तीन मैच शारजाह में होंगे. इनमें ग्रुप स्टेज में सभी टीमों के बीच कुल 6 मैच होने हैं. इसके बाद टॉप-2 टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी, जहां सभी टीमें एकदूसरे के खिलाफ 6 मैच खेलेंगी. फिर सुपर-4 की टॉप-2 टीमें फाइनल में खिताबी मुकाबला खेलेंगी. ऐसे में टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले देखने को मिल सकते हैं.
खिताब के लिए एक टीम कितने मैच खेलेगी?
ग्रुप स्टेज में एक टीम को दो ही मैच खेलने होंगे. यदि टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करती है, तो वहां उसे तीन मैच खेलने होंगे. फिर सुपर-4 की टॉप-2 टीमें फाइनल में खिताबी मुकाबला खेलेंगी. इस तरह यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वह टूर्नामेंट में कुल 6 मैच खेलेगी.
रिटायरमेंट वापस लेकर एशिया कप में दिखेंगे शाहिद आफरीदी? दिया मजेदार जवाब
किस फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप?
इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसका कारण है कि इसी साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप भी होना है. यह वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में होगा. यह दूसरी बार है, जब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इससे पहले 2016 टी20 वर्ल्ड कप से पहले कराया गया था. इन दोनों के अलावा हमेशा एशिया कप वनडे फॉर्मेट में ही हुआ है.
एशिया कप 2022 का शेड्यूल
एशिया कप में सबसे ज्यादा बार चैम्पियन
एशिया कप पहली बार 1984 में आयोजित हुआ था. भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किया है. जबकि दूसरी सफल टीम श्रीलंका है, जो 5 बार चैम्पियन रही. वहीं पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप का खिताब जीता है. भारत इकलौती टीम है, जिसने एशिया कप को दो अलग फॉर्मेट (वनडे और टी20) में जीता है.