scorecardresearch
 

IND vs PAK Asia Cup: मिडिल ऑर्डर फेल, युजवेंद्र चहल का स्पेल.. पाकिस्तान के खिलाफ इन वजहों से हारा भारत

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया को सुपर-चार के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की दिल तोड़ने वाली हार के पीछे कई वजहें रहीं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ वजहों के बारे में जिसके चलते रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की लुटिया डूबी.

Advertisement
X
Team India
Team India

एशिया कप 2022 में भारतीय टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा है. रविवार (4 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली के 60 रनों की मदद से सात विकेट पर 181 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तानी टीम ने आखिरी ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया. टीम इंडिया अब अगले मुकाबले में मंगलवार को श्रीलंका का सामना करेगी.

Advertisement

इस धमाकेदार जीत के साथ ही पाकिस्तान ने ग्रुप-स्टेज में पांच विकेट से मिली हार का बदला भी लिया. देखा जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की दिल तोड़ने वाली हार के पीछे कई वजहें रहीं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ वजहों के बारे में जिसके चलते पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की लुटिया डूबी.

मैच रिपोर्ट के लिए क्लिक करें

पंड्या-भुवी का फीका प्रदर्शन: पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में जीत के हीरो भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या रहे थे, लेकिन यह मुकाबला दोनों के लिए काफी खराब साबित हुआ. हार्दिक पंड्या बैटिंग के साथ ही बॉलिंग में भी फ्लॉप रहे. हार्दिक ने चार ओवर में 44 रन लुटा दिए और उन्हें एक विकेट मिला. भुवनेश्वर कुमार की बात की जाए तो उन्होंने चार ओवर में 40 रन देकर एक खिलाड़ी को अपना शिकार बनाया. पारी का 19वां ओवर भुवनेश्वर कुमार ने ही फेंका था जिसमें कुल 19 रन आए थे.

Advertisement

मिडिल ऑर्डर का सरेंडर: जब रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पांच ओवर में 54 रन जोड़ दिए थे तो ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम आज 200 रनों का स्कोर खड़ा करने जा रही है लेकिन यह संभव नहीं हो पाया. राहुल-रोहित के पवेलियन लौटने के बाद किंग कोहली तो आखिरी ओवर तक विकेट पर रहे लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज उनको उतना सपोर्ट नहीं कर पाए. इस दौरान सूर्यकुमार यादव (13), ऋषभ पंत (14), हार्दिक पंड्या (0) और दीपक हुड्डा (16 रन) का बल्ला खामोश रहा. अगर भारतीय टीम 15-20 रन ज्यादा बनाई होती तो मैच का नतीजा कुछ अलग रहता.

सूर्या
सूर्यकुमार यादव, फोटो क्रेडिट: (AFP)

रोहित का टॉस हारना: दुबई के मैदान पर टॉस गंवाना भी भारत को भारी पड़ा. पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप-मैच में इसी मैदान पर भारत ने टॉस जीतने के साथ ही मैच जीतने में सफल रही थाी. अगर भारतीय टीम इस बार भी टॉस जीत जाती तो वह पहले बॉलिंग करती लेकिन किस्मत ने रोहित शर्मा का साथ नहीं दिया. बॉलिंग के दौरान थोड़ी बहुत ओस के कारण भी भारतीय गेंदबाज परेशानी में नजर आएं. इसका फायदा उठाते हुए रिजवान और नवाज ने जमकर रन बटोरे. यदि भारत टॉस जीत गया रहता तो नतीजा कुछ और हो सकता था.

Advertisement

क्लिक करें- पाकिस्तान ने 2 ओवर में बना डाले 26 रन, ऐसे हारी टीम इंडिया

चहल की महंगी बॉलिंग: लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल बल्लेबाजों को अपने स्पिन के जाल में फंसाने में माहिर समझे जाते हैं. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में वह आउट ऑफ फॉर्म दिखे.  पाकिस्तान की पारी के 15वें ओवर में जब भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने कुल 16 रन दिए, जिससे मोमेंटम विपक्षी टीम के पक्ष में चला गाया. चहल ने चार ओवर्स के स्पेल में 43 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

अर्शदीप का कैच छोड़ना: खेल में कैच किसी से भी छूट सकता है. इसी कड़ी में अर्शदीप सिंह ने पारी के 18वें ओवर में एक कैच छोड़ा जो भारतीय टीम पर भारी पड़ गया. रवि बिश्नोई के उस ओवर की तीसरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का एक आसान सा कैच टपका दिया. आसिफ ने उसके बाद भुवी के ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया जिससे गेम पूरी तरह पलट गया था. कुल मिलाकर भुवनेश्वर कुमार द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में 19 रन आए.

 

Advertisement
Advertisement