भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है. 148 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में हासिल कर लिया. हार्दिक पंड्या ने नवाज की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई. हार्दिक 33 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं कोहली और जडेजा ने 33-33 रनों का योगदान दिया.
इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया जिसके बाद उसके गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए पाकिस्तान को शुरू से ही प्रेशर में रखा. नतीजतन पूरी टीम 19.5 ओवर्स में ही 147 रनों पर सिमट गई.भुवी ने सबसे ज्यादा चार और हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट चटकाए.
जब हम आधे टारगेट तक पहुंचे तो हम तब भी जानते थे किसी भी स्थिति में जीत सकते हैं. हमें विश्वास था और जब आपके पास वह विश्वास है, तो ये चीजें हो सकती हैं. यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण था लेकिन मैं किसी भी दिन इस तरह जीत को हाथों-हाथ लूंगा. भारत के तेज गेंदबाजों ने पिछले कुछ साल में काफी लंबा सफर तय किया है और उन्होंने अलग-अलग परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढाल लिया है. हार्दिक पंड्या को ऑलराउंड खेल दिखाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
What a thriller of a match! Well played, #TeamIndia 🇮🇳
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 28, 2022
The beauty of sports is how it inspires and unites the country - with a feeling of great joy & pride. #AsiaCup2022
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने पहले ही ओवर में केएल राहुल का विकेट खो दिया था. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टीम को 50 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. फिर कोहली और रोहित जल्दी-जल्दी आउट हो गए जिसके चलते भारत का स्कोर तीन विकेट परल 53 रन हो गया. यहां से सूर्या और जडेजा स्कोर को 89 रनों तक ले गए. उस स्कोर पर सूर्या के आउट होने के बाद हार्दिक क्रीज पर आए. दोनों ने 52 रन जोड़कर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया. आखिरी ओवर मे ंसात रन बनाने थे लेकिन जडेजा नवाज का शिकार बन गए. फिर चौथी गेंद पर पंड्या ने छक्का लगाकर मैच समाप्त कर दिया.
WHAT. A. WIN!#TeamIndia clinch a thriller against Pakistan. Win by 5 wickets 👏👏
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
Scorecard - https://t.co/o3hJ6VNfwF #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/p4pLDi3y09
पीएम मोदी ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है. मोदी ने लिखा, 'टीम इंडिया ने आज के एशिया कप मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. टीम ने शानदार कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया है. उन्हें जीत की बधाई.'
#TeamIndia put up a spectacular all-round performance in today’s #AsiaCup2022 match. The team has displayed superb skill and grit. Congratulations to them on the victory.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2022
क्लिक करें- Hardik Pandya Ind Vs Pak: आखिरी 2 ओवर का फुल रोमांच, जब हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान से छीन लिया मैच
भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है. 148 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में हासिल कर लिया. हार्दिक पंड्या ने नवाज की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई. हार्दिक 33 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं कोहली और जडेजा ने 33-33 रनों का योगदान दिया.
भारत ने पांच विकेट से मैच जीत लिया है.
Hardik Pandya finishes things off in style 🎉#INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/O7e4UcWbL0
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
भारत को 8 गेंदों पर 11 रनों की दरकार है. जडेजा और हार्दिक पंड्या पर पूरी जिम्मेदारी है. हार्दिक पंड्या ने लगातार दो चौके लगाए हैं.
दो ओवर का खेल बचा हुआ है और भारत को जीत के लिए 21 रन बनाने हैं. जडेजा 34 और हार्दिक पंड्या 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
जडेजा को अंपायर ने आउट दे दिया था लेकिन उन्होंने रिव्यू लिया. रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद लेग स्टंप से बाहर पिच हुई है और जडेजा आउट होने से बच गए. भारत को 14 बॉल पर 27 रन बनाने हैं.
तीन ओवर्स का खेल बचा है. भारत का स्कोर इस समय चार विकेट पर 116 रन है. रवींद्र जडेजा 24 और हार्दिक पंड्या 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. 18 गेंदों पर 32 रनों की दरकार है.
𝟒 overs
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 28, 2022
𝟏𝟗 runs
𝟏𝟎 dot balls
𝟒.𝟕𝟓 economy rate
Wicketless but economical. Well bowled, @76Shadabkhan 🙌#AsiaCup2022 | #INDvPAK pic.twitter.com/9bYJkZjAwZ
भारत का स्कोर 16 ओवर की समाप्ति के बाद चार विकेट पर 107 रन है. अब भारत को 24 गेंदों पर 41 रन चाहिए. रवींद्र जडेजा 22 और हार्दिक पंड्या 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. हारिस रऊफ पारी का 17वां ओवर फेंकने आए हैं. मैच पूरी तरह से रोमांचक हो चला है.
भारत का चौथा विकेट गिर गया है. सूर्यकुमार यादव को नसीम शाह ने बोल्ड आउट कर दिया है. सूर्यकुमार यादव ने 18 रन बनाए. भारत का स्कोर अब चार विकेट पर 89 रन है. 14.2 ओवर्स का खेल हो चुका है. रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं.
Naseem Shah strikes again for Pakistan 👀#INDvPAK | #AsiaCup2022 | 📝 Scorecard: https://t.co/mKkZ2s5RKA pic.twitter.com/muIigy13ok
— ICC (@ICC) August 28, 2022
आखिरी छह ओवर का खेल बचा हुआ है और भारत को अब भी 59 रन बनाने हैं. सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा दोनों ही 18-18 रन बनाकर खेल रहे है. मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है.
पाकिस्तान का रिव्यू बर्बाद चला गया है. शाहनवाज दहानी की बॉल पर रवींद्र जडेजा के खिलाफ कॉट बिहाइंड की अपील हुई जिसके बाद पाकिस्तान ने रिव्यू लिया. हालांकि रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले या दस्ताने पर नहीं लगी है.
क्लिक करें- Ind Vs Pak Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ फिर राहुल-रोहित-कोहली की तिकड़ी फेल, तोहफे में दिए विकेट
13 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. भारत ने इस दौरान तीन विकेट पर 83 रन बनाए हैं. रवींद्र जडेजा 16 और सूर्यकुमार यादव 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को अब जीत के लिए 42 बॉल पर 65 रनों की दरकार है.
11 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 69 है. रवींद्र जडेजा 9 और सूर्यकुमार यादव आठ रन बनाकर खेल रहे हैं. अब भारत को 54 गेंदों पर 79 रनों की दरकार है.
भारतीय टीम की आधी इनिंग्स पूरी हो चुकी है. इस समय टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 62 रन है. रवींद्र जडेजा 8 और सूर्यकुमार यादव 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों पर अब बड़ी जिम्मेदारी आन पड़ी है.
India are 6️⃣2️⃣-3️⃣ after 10 overs 🏏@mnawaz94 picks up two key wickets as the required run rate is 8.60#AsiaCup2022 | #INDvPAK pic.twitter.com/zs4ZrsTcuA
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 28, 2022
भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं. विराट को मोहम्मद नवाज ने इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच आउट कराया. कोहली बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन टाइमिंग सही नहीं बैठी और वह कैच आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं.
कप्तान रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए हैं. रोहित को मोहम्मद नवाज ने इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने 12 रनों की पारी खेली. अब रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए हैं. भारत का स्कोर 8.2 ओवर के बाद दो विकेट पर 51 रन है.
सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली का शॉट कप्तान रोहित शर्मा को जा लगा जिसके चलते वह मैदान पर गिर गए. हालांकि रोहित तुरंत उठकर खड़े हो गए और दोनों ने एक रन भी भाग लिया.
विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी अब क्रीजपर सेट हो चुकी है. कोहली तो काफी बेहतर लग रहे हैं और उन्होंने अबतक 24 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए हैं जिसमें तीन चौके और एक और छक्का शामिल है. रोहित शर्मा चार रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 6 ओवर्स के बाद एक विकेट पर 39 रन है.
Virat Kohli and Rohit Sharma rebuild for India 👊#INDvPAK | #AsiaCup2022 | 📝 Scorecard: https://t.co/mKkZ2s5RKA pic.twitter.com/ECrEPzATt2
— ICC (@ICC) August 28, 2022
पांच ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. भारतीय टीम का स्कोर फिलहाल एक विकेट पर 29 रन है. विराट कोहली 24 और कप्तान रोहित शर्मा चार रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को मोमेंटम बनाए रखने की जरूरत है.
चार ओवर्स की समाप्ति हो चुकी है. भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट पर 23 रन है. विराट कोहली 19 और रोहित शर्मा तीन रन बनाकर खेल रहे है. कोहली ने अपनी पारी में अबतक 1 चौका और एक छक्का लगाया है.
भारतीय टीम का स्कोर दो ओवर्स के बाद एक विकेट पर 10 रन है. विराट कोहली आठ और रोहित शर्मा एक रन पर खेल रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से दूसरा ओवर शाहनवाज दहानी ने फेंका जिसमें सात रन आए.
विराट कोहली को जीवनदान मिला है. नसीम शाह की बॉल पर विराट का एक कठिन कैच दूसरी स्लिप में खड़े फखर जमां ने टपका दिया है. अब देखना होगा कि कोहली इस जीवनदान का कितना फायदा उठाते हैं.
भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही है. केएल राहुल पहले ओवर की दूसरी ही बॉल पर बोल्ड हो गए. राहुल को नसीम शाह ने आउट किया. वह अपना खाता भी नहीं खोल सके. भारत का स्कोर- 1/1. विराट कोहली 0 और रोहित शर्मा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Wicket off just his second delivery! 💥
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 28, 2022
KL Rahul is Naseem Shah's maiden T20I wicket ☝️#AsiaCup2022 | #INDvPAK pic.twitter.com/bJhmJYtktg
भारत ने पाकिस्तान को एक बॉल बाकी रहते ही ऑलआउट कर दिया. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 43 और इफ्तिखार अहमद ने 28 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शाहनवाज दहानी ने 16 और हारिस रऊफ ने 13 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा चार और हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट चटकाए. वहीं अर्शदीप सिंह को 2 और आवेश को एक विकेट मिला.
The best spell by an Indian against Pakistan in men's T20Is 🙌🏻#INDvPAK | #AsiaCup2022 | 📝 Scorecard: https://t.co/mKkZ2s5RKA pic.twitter.com/elvUjUMqMs
— ICC (@ICC) August 28, 2022
1. बाबर आजम (10 रन), 15-1
2. फखर जमान (10 रन), 42-2
3. इफ्तिकार अहमद (28 रन), 87-3
4. मोहम्मद रिजवान (43 रन), 96-4
5. खुशदिल शाह (2 रन), 97-5
6. आसिफ अली (9 रन), 112-6
7. मोहम्मद नवाज़ (1 रन), 114-7
8. शादाब खान (10 रन), 128-8
9. नसीम शाह (0 रन), 128-9
10. शाहनवाज़ दहानी (16 रन), 147-10
क्लिक कर पढ़ें: भुवी-पंड्या के आगे पानी मांगते दिखे पाकिस्तानी बल्लेबाज, ऐसे ढह गई पूरी टीम
पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 148 रनों का टारगेट दिया है. पाकिस्तानी टीम पूरे 20 ओवर्स भी नहीं खेल पाई. पाकिस्तान की ओर से आखिरी विकेट के रूप में शाहनवाज दहानी आउट हुए जिन्हें अर्शदीप सिंह ने बोल्ड कर दिया.
Brilliant bowling figures of 4/26 from @BhuviOfficial makes him our Top Performer from the first innings.
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
A look at his bowling summary here 👇#INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/GqAmcv4su2
भुवनेश्वर कुमार ने अगली गेंद पर डेब्यू कर रहे नसीम शाह को भी चलता कर दिया. नसीम शाह खाता भी नहीं खोल पाए. पाकिस्तान का स्कोर- 136/9. भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर्स में 26 रन देकर चार विकेट चटकाए.
Two in Two for @BhuviOfficial 🔥🔥
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
Live - https://t.co/o3hJ6VNfwF #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/ejm5nwIOwM
भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान को एक और झटका दिया है. शादाब खान 10 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. पाकिस्तान का स्कोर 128/8.
18 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 124 रन है. हारिस राऊफ 10 और शादाब खान 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की ओर से 19वां ओवर लेकर भुवनेश्वर कुमार आए हैं.
भारतीय टीम को सातवीं सफलता भी मिल गई है. अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद नवाज को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करा दिया है. नवाज ने एक रनों का योगदान दिया. 17.2 ओवर के पाकिस्तान का स्कोर 116/7. शादाब खान और हारिस रऊफ क्रीज पर हैं.
Edged and taken.
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
First wicket for @arshdeepsinghh 👏
Mohammad Nawaz departs for 1 run.
Live - https://t.co/o3hJ6VNfwF #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/zb5GklIyVb
भुवनेश्वर कुमार ने भारत को छठी सफलता दिलाई है. खतरनाक बल्लेबाज आसिफ बल्लेबाज बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. आसिफ का कैच सूर्यकुमार यादव ने लिया. आसिफ ने 9 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान का स्कोर 17 ओवर्स के बाद छह विकेट पर 114 रन है. शादाब खान 6 और मोहम्मद नवाज एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
16 ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 111 रन है. आसिफ अली 9 और शादाब खान 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. चहल ने अपने चार ओवर्स में 32 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
15 ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 102 रन है. आसिफ अली तीन और शादाब खान दो रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक ने अपने चार ओवरों के स्पैल में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
हार्दिक पंड्या ने अपना तीसरा विकेट लिया है. अबकी बार हार्दिक ने खुशदिल शाह को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. खुशदिल शाह महज दो रन बना पाए. पाकिस्तान का स्कोर 14.3 ओवर्स में पांच विकेट पर 98 रन है. शादाब खान और आसिफ अली क्रीज पर हैं.
Wicket No.3 for @hardikpandya7 💥💥💥
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
Khushdil Shah departs.
Live - https://t.co/o3hJ6VNfwF #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/rdzges40No
मोहम्मद रिजवान का विकेट आखिरकार भारत को मिल ही गया है. रिजवान को पंड्या ने आउट किया है. गेंद रिजवान के बैट पर लगकर आवेश खान के हाथों में चली गई. रिजवान ने 42 गेंदों पर 43 रनों का योगदान दिया.
Hardik strikes! 💥Rizwan trying the unusual and a catch ended in Avesh Khan's hands #INDvPAK pic.twitter.com/IcQPYvJYjk
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 28, 2022
मोहम्मद रिजवान क्रीज पर पूरी तरह सेट हो चुके हैं और उनका विकेट लेना भारत के लिए बेहद जरूरी है. 14 ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 96 रन है. रिजवान 43 और खुशदिल शाह दो रन पर नॉटआउट हैं.
हार्दिक पंड्या ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई है. हार्दिक ने इफ्तिखार अहमद को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया. इफ्तिखार अहमद ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. 12.1 ओवर्स के बाद स्कोर- 87/3. खुशदिल शाह बैटिंग करने आए हैं.
India break the partnership — Pakistan lose Iftikhar Ahmed after a promising knock 👀#INDvPAK | #AsiaCup2022 | 📝 Scorecard: https://t.co/mKkZ2s5RKA pic.twitter.com/8LJb44xGBK
— ICC (@ICC) August 28, 2022
युजवेंद्र चहल ने अपनी ही बॉल पर इफ्तिखार अहमद का कैच टपका दिया जो भारत को महंगा पड़ सकता है. 12 ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 87 रन है. मोहम्मद रिजवान 36 और इफ्तिखार अहमद 28 रन पर नाबाद है.
11 ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 76 रन है. मोहम्मद रिजवान 35 और इफ्तिखार अहमद 18 रन पर नाबाद है. पाकिस्तान के लिए चिंता की बात उसका रन-रेट है जो अभी सात से भी कम का है.
10 ओवर्स की समाप्ति हो चुकी है. इस दौरान पाकिस्तान ने दो विकेट पर 68 रन बनाए है. मोहम्मद रिजवान 29 और इफ्तिखार अहमद 16 रन बनाकर क्रीज पर है. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 26 रनों की पार्टनरशिप हुई है.
Pakistan are 6⃣8️⃣-2⃣ at the halfway stage of the innings 🏏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 28, 2022
Rizwan and Iftikhar are batting in the middle 🤝#AsiaCup2022 | #INDvPAK pic.twitter.com/UcneN1TMsg
रवींद्र जडेजा ने अपना पहला ओवर बेहद शानदार तरीके से डाला. जड्डू ने इस ओवर में महज तीन रन दिए. 9 ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 63 रन है. रिजवान 24 और इफ्तिखार अहमद 14 रन पर बैटिंग कर रहे हैं.
चहल ने अपने पहले ओवर में आठ रन खर्च डाले जिसके चलते 8 ओवर्स पूरे होने के बाद पाकिस्तान का स्कोर अब दो विकेट पर 59 रन हो चुका है. इफ्तिखार अहमद 13 और रिजवान 24 रन पर बैटिंग कर रहे हैं.
सात ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 51 रन है. इफ्तिखार अहमद 7 और रिजवान 22 रन पर बैटिंग कर रहे हैं. हार्दिक पंड्या ने दो ओवर्स के स्पैल में अबतक 15 रन दिए हैं.
पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिर चुका है. फखर जमां पवेलियन लौट गए हैं. जमां (10 रन) को आवेश खान ने आउट किया. जमां गेंद को स्कूप करना चाहते थे लेकिन बॉल बैट का किनारा लेकर विकेटकीपर कार्तिक के हाथों में समा गई. छह ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 43 रन है. फखर जमां 20 और इफ्तिखार अहमद एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
At the end of the powerplay, Pakistan are 43/2
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
Live - https://t.co/o3hJ6VNfwF #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/I3AzrxTRsN
पांच ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. इस समय पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 30 रन है. मोहम्मद रिजवान फखर जमां 9-9 रन बनाकर खेल रहे हैं. पिछला ओवर हार्दिक पंड्या ने फेंका जिसमें सात रन बने.
क्लिक कर पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत बाहर क्यों? रोहित शर्मा के फैसले पर भड़के फैन्स, गौतम गंभीर ने भी पूछे सवाल
चार ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 23 रन है. मोहम्मद रिजवान 7 और फखर जमां 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. अर्शदीप सिंह ने अपने दो ओवर्स में महज 12 रन दिए हैं.
तीन ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 19 रन है. रिजवान तीन और फखर जमां चार रन बनाकर खेल रहे हैं.
पाकिस्तान टीम को पहला झटका लग चुका है. कप्तान बाबर आजम पवेलियन लौट गए हैं. बाबर को भुवनेश्वर कुमार ने चलता किया है. बाबर पुल शॉट खेलने के चक्कर में अर्शदीप सिंह को कैच दे बैठे. बाबर ने दो चौके की मदद से 10 रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर- 15/1.
Bhuvneshwar Kumar picks up the first wicket for #TeamIndia as Babar Azam departs for 10 runs.
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
Live - https://t.co/00ZHI9OyYt #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/HFRnblobIP
भारत की ओर से दूसरा ओवर अर्शदीप सिंह ने फेंका, जिसमें कुल 8 रन आए. दो ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 14 रन है. बाबर आजम 10 और मोहम्मद रिजवान दो रन बनाकर खेल रहे हैं.
पहले ओवर की आखिरी गेंद पर भारत ने कॉट बिहाइंड के लिए रिव्यू लिया, जो असफल रहा. गेंद बल्ले से काफी दूर से निकल रही थी. एक ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 6/0.
मैच की दूसरी ही गेंद पर मोहम्मद रिजवान आउट होने से बाल-बाल बच गए. रिजवान को अंपायर ने LBW करार दिया था जिसके बाद उन्होंने रिव्यू लिया. रिव्यू में गेंद विकेट को मिस कर रही थी.
पाकिस्तानी टीम की बैटिंग शुरू हो चुकी है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर उतरें हैं. भारत की ओर से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार डाल रहे हैं.
क्लिक करें- IND vs PAK Asia Cup: कौन हैं 19 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह? जिन्होंने भारत के खिलाफ किया डेब्यू
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी.
🏏 India have won the toss and opted to field first 🏏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 28, 2022
Our playing XI for the #INDvPAK clash 👇#AsiaCup2022 pic.twitter.com/IvCkAI5wUd
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
Captain @ImRo45 has won the toss and we will bowl first against Pakistan.
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
A look at our Playing XI for the game.
Live - https://t.co/o3hJ6VNfwF #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/O0HQXFQzC4
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है. साथ ही तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में आवेश खान को मिला है.
विराट कोहली अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने जा रहे हैं जिसमें वह धमाका करना चाहेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ वैसे भी किंग कोहली का बल्ला आग उगलता है.
All eyes on @imVkohli who is all set to play his 100th T20I 💪💪#INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/uK0nACz3vx
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
#TeamIndia have arrived at Dubai International Cricket Stadium for #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/HulEswjtpA
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
विराट कोहली आज अपना 100वां टी-20 मैच खेलेंगे, इस मौके पर टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. विराट कोहली 100 टी-20 मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.
Wishes galore for @imVkohli ahead of his 100th T20I for #TeamIndia.
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
Listen in to what the team members have to say on his milestone game.#AsiaCup2022 #INDvPAK pic.twitter.com/uWloBWzBxI
क्लिक करें- Ind Vs Pak Asia Cup 2022: जब भारत के खिलाफ आग उगल रहे अफरीदी को भज्जी ने कुछ ऐसा कहा कि तुरंत हो गए OUT
नसीम शाह पाकिस्तान की ओर से टी20 डेब्यू करने जा रहे हैं. नसीम शाह ने नीदरलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे सीरीज में शानदार खेल दिखाया था.
🗣️ "Happy to represent Pakistan in all formats"@iNaseemShah will be making his T20I debut today against India 👏#AsiaCup2022 | #INDvPAK pic.twitter.com/cc9IDCEGhk
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 28, 2022
क्लिक करें- IND vs PAK Asia Cup 2022: टीम इंडिया की जीत पक्की? टॉस बनेगा गेमचेंजर, ऐसे बढ़ेगी PAK की मुश्किल
Today two teams go one on one in a high octane clash of the #AsiaCup2022
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
Click below to watch #TeamIndia members speak about Battle Royale #INDvPAK
📽️📽️ https://t.co/7s1ncpc2ZB #AsiaCup2022 pic.twitter.com/aomE2U7wxN
Hearts are racing and all eyes will be glued to the screen while we wait to see who will emerge victorious in the cricketing battle between the neighbours. The clash amongst the titans will be worth waiting for. Catch them live in action today at 6pm at Dubai Internet Stadium. pic.twitter.com/ctAaYX7nYI
— Dubai International Stadium (@DubaiStadium) August 28, 2022
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली.