scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs PAK Asia Cup 2022 T20: पंड्या-जडेजा ने पलटी हारी हुई बाजी, भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, पूरा हुआ वर्ल्डकप का बदला

aajtak.in | दुबई | 29 अगस्त 2022, 12:05 AM IST

Asia Cup 2022, India vs Pakistan Live Cricket Score: भारत ने एशिया कप 2022 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है. 148 रनों के टारगेट को भारत ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. टीम इंडिया की जीत में रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या का अहम रोल रहा. जडेजा ने 35 और हार्दिक ने नाबाद 33 रन बनाए. इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...

हार्दिक पंड्या हार्दिक पंड्या

हाइलाइट्स

  • एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच
  • भारत ने पांच विकेट सेज जीता मुकाबला
  • रवींद्र जडेजा-हार्दिक ने खेली शानदार पारी
  • वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला पूरा

भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है. 148 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में हासिल कर लिया. हार्दिक पंड्या ने नवाज की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई. हार्दिक 33 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं कोहली और जडेजा ने 33-33 रनों का योगदान दिया.

इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया जिसके बाद उसके गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए पाकिस्तान को शुरू से ही प्रेशर में रखा. नतीजतन पूरी टीम 19.5 ओवर्स में ही 147 रनों पर सिमट गई.भुवी ने सबसे ज्यादा चार और हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट चटकाए.

12:05 AM (2 वर्ष पहले)

रोहित ने कही ये बात

Posted by :- Anurag Jha

जब हम आधे टारगेट तक पहुंचे तो हम तब भी जानते थे किसी भी स्थिति में जीत सकते हैं. हमें विश्वास था और जब आपके पास वह विश्वास है, तो ये चीजें हो सकती हैं. यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण था लेकिन मैं  किसी भी दिन इस तरह जीत को हाथों-हाथ लूंगा. भारत के तेज गेंदबाजों ने पिछले कुछ साल में काफी लंबा सफर तय किया है और उन्होंने अलग-अलग परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढाल लिया है. हार्दिक पंड्या को ऑलराउंड खेल दिखाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
 

12:02 AM (2 वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने दी बधाई

Posted by :- Anurag Jha
11:55 PM (2 वर्ष पहले)

ऐसी रही भारतीय पारी

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने पहले ही ओवर में केएल राहुल का विकेट खो दिया था. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टीम को 50 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. फिर कोहली और रोहित जल्दी-जल्दी आउट हो गए जिसके चलते भारत का स्कोर तीन विकेट परल 53 रन हो गया. यहां से सूर्या और जडेजा स्कोर को 89 रनों तक ले गए. उस स्कोर पर सूर्या के आउट होने के बाद हार्दिक क्रीज पर आए. दोनों ने 52 रन जोड़कर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया. आखिरी ओवर मे ंसात रन बनाने थे लेकिन जडेजा नवाज का शिकार बन गए. फिर चौथी गेंद पर पंड्या ने छक्का लगाकर मैच समाप्त कर दिया.

11:49 PM (2 वर्ष पहले)

मोदी ने दी बधाई

Posted by :- Anurag Jha

पीएम मोदी ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है. मोदी ने लिखा, 'टीम इंडिया ने आज के एशिया कप मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. टीम ने शानदार कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया है. उन्हें जीत की बधाई.'

Advertisement
11:48 PM (2 वर्ष पहले)
11:47 PM (2 वर्ष पहले)

हार्दिक ने जिताया मैच

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है. 148 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में हासिल कर लिया. हार्दिक पंड्या ने नवाज की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई. हार्दिक 33 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं कोहली और जडेजा ने 33-33 रनों का योगदान दिया.

11:44 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की पांच विकेट से जीत

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने पांच विकेट से मैच जीत लिया है.

11:34 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को बनाने हैं 11 रन

Posted by :- Anurag Jha

भारत को 8 गेंदों पर 11 रनों की दरकार है. जडेजा और हार्दिक पंड्या पर पूरी जिम्मेदारी है. हार्दिक पंड्या ने लगातार दो चौके लगाए हैं.

11:30 PM (2 वर्ष पहले)

21 रनों की जरूरत

Posted by :- Anurag Jha

दो ओवर का खेल बचा हुआ है और भारत को जीत के लिए 21 रन बनाने हैं. जडेजा 34 और हार्दिक पंड्या 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
11:26 PM (2 वर्ष पहले)

बाल-बाल बचे जडेजा

Posted by :- Anurag Jha

जडेजा को अंपायर ने आउट दे दिया था लेकिन उन्होंने रिव्यू लिया. रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद लेग स्टंप से बाहर पिच हुई है और जडेजा आउट होने से बच गए. भारत को 14 बॉल पर 27 रन बनाने हैं.

11:20 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को बनाने हैं 32 रन

Posted by :- Anurag Jha

तीन ओवर्स का खेल बचा है. भारत का स्कोर इस समय चार विकेट पर 116 रन है. रवींद्र जडेजा 24 और हार्दिक पंड्या 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. 18 गेंदों पर 32 रनों की दरकार है.

11:18 PM (2 वर्ष पहले)

शादाब खान की कसी बॉलिंग

Posted by :- Anurag Jha
11:11 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को बनाने हैं 41 रन

Posted by :- Anurag Jha

भारत का स्कोर 16 ओवर की समाप्ति के बाद चार विकेट पर 107 रन है. अब भारत को 24 गेंदों पर 41 रन चाहिए. रवींद्र जडेजा 22 और हार्दिक पंड्या 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. हारिस रऊफ पारी का 17वां ओवर फेंकने आए हैं. मैच पूरी तरह से रोमांचक हो चला है.

11:02 PM (2 वर्ष पहले)

सूर्या आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत का चौथा विकेट गिर गया है. सूर्यकुमार यादव को नसीम शाह ने बोल्ड आउट कर दिया है. सूर्यकुमार यादव ने 18 रन बनाए. भारत का स्कोर अब चार विकेट पर 89 रन है. 14.2 ओवर्स का खेल हो चुका है. रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं.

Advertisement
10:58 PM (2 वर्ष पहले)

6 ओवर का खेल बाकी

Posted by :- Anurag Jha

आखिरी छह ओवर का खेल बचा हुआ है और भारत को अब भी 59 रन बनाने हैं. सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा दोनों ही 18-18 रन बनाकर खेल रहे है. मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है.

10:54 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान का रिव्यू बेकार

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान का रिव्यू बर्बाद चला गया है. शाहनवाज दहानी की बॉल पर रवींद्र जडेजा के खिलाफ कॉट बिहाइंड की अपील हुई जिसके बाद पाकिस्तान ने रिव्यू लिया. हालांकि रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले या दस्ताने पर नहीं लगी है.

10:51 PM (2 वर्ष पहले)
10:49 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 83/3

Posted by :- Anurag Jha

13 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. भारत ने इस दौरान तीन विकेट पर 83 रन बनाए हैं. रवींद्र जडेजा 16 और सूर्यकुमार यादव 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को अब जीत के लिए 42 बॉल पर 65 रनों की दरकार है.

10:41 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 69/3

Posted by :- Anurag Jha

11 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 69 है. रवींद्र जडेजा 9 और सूर्यकुमार यादव आठ रन बनाकर खेल रहे हैं. अब भारत को 54 गेंदों पर 79 रनों की दरकार है.

Advertisement
10:35 PM (2 वर्ष पहले)

10 ओवर्स की समाप्ति

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की आधी इनिंग्स पूरी हो चुकी है. इस समय टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 62 रन है. रवींद्र जडेजा 8 और सूर्यकुमार यादव 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों पर अब बड़ी जिम्मेदारी आन पड़ी है.

10:30 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. विराट कोहली 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं. विराट को मोहम्मद नवाज ने इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच आउट कराया. कोहली बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन टाइमिंग सही नहीं बैठी और वह कैच आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं.

10:25 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा आउट

Posted by :- Anurag Jha

कप्तान रोहित शर्मा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए हैं. रोहित को मोहम्मद नवाज ने इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने 12 रनों की पारी खेली. अब रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए हैं. भारत का स्कोर 8.2 ओवर के बाद दो विकेट पर 51 रन है.

10:18 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित को लगी बॉल

Posted by :- Anurag Jha

सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली का शॉट कप्तान रोहित शर्मा को जा लगा जिसके चलते वह मैदान पर गिर गए. हालांकि रोहित तुरंत उठकर खड़े हो गए और दोनों ने एक रन भी भाग लिया.

10:16 PM (2 वर्ष पहले)

पावरप्ले की समाप्ति

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी अब क्रीजपर सेट हो चुकी है. कोहली तो काफी बेहतर लग रहे हैं और उन्होंने अबतक 24 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए हैं जिसमें तीन चौके और एक और छक्का शामिल है. रोहित शर्मा चार रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 6 ओवर्स के बाद एक विकेट पर 39 रन है.

Advertisement
10:11 PM (2 वर्ष पहले)

पांच ओवर्स का खेल पूरा

Posted by :- Anurag Jha

पांच ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. भारतीय टीम का स्कोर फिलहाल एक विकेट पर 29 रन है. विराट कोहली 24 और कप्तान रोहित शर्मा चार रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को मोमेंटम बनाए रखने की जरूरत है.

10:07 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 23/1

Posted by :- Anurag Jha

चार ओवर्स की समाप्ति हो चुकी है. भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट पर 23 रन है. विराट कोहली 19 और रोहित शर्मा तीन रन बनाकर खेल रहे है. कोहली ने अपनी पारी में अबतक 1 चौका और एक छक्का लगाया है.

9:56 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 10/1

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम का स्कोर दो ओवर्स के बाद एक विकेट पर 10 रन है. विराट कोहली आठ और रोहित शर्मा एक रन पर खेल रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से दूसरा ओवर शाहनवाज दहानी ने फेंका जिसमें सात रन आए.

9:47 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली का कैच ड्रॉप

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली को जीवनदान मिला है. नसीम शाह की बॉल पर विराट का एक कठिन कैच दूसरी स्लिप में खड़े फखर जमां ने टपका दिया है. अब देखना होगा कि कोहली इस जीवनदान का कितना फायदा उठाते हैं.

9:45 PM (2 वर्ष पहले)

केएल राहुल आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही है. केएल राहुल पहले ओवर की दूसरी ही बॉल पर बोल्ड हो गए. राहुल को नसीम शाह ने आउट किया. वह अपना खाता भी नहीं खोल सके. भारत का स्कोर- 1/1. विराट कोहली 0 और रोहित शर्मा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
9:40 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की शानदार बॉलिंग

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने पाकिस्तान को एक बॉल बाकी रहते ही ऑलआउट कर दिया. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 43 और इफ्तिखार अहमद ने 28 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शाहनवाज दहानी ने 16 और हारिस रऊफ ने 13 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा चार और हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट चटकाए. वहीं अर्शदीप सिंह को 2 और आवेश को एक विकेट मिला.

9:38 PM (2 वर्ष पहले)

ऐसे गिरे पाकिस्तान के विकेट

Posted by :- Mohit Grover

1.    बाबर आजम (10 रन), 15-1
2.    फखर जमान (10 रन), 42-2
3.    इफ्तिकार अहमद (28 रन), 87-3
4.    मोहम्मद रिजवान (43 रन), 96-4
5.    खुशदिल शाह (2 रन), 97-5
6.    आसिफ अली (9 रन), 112-6
7.    मोहम्मद नवाज़ (1 रन), 114-7
8.    शादाब खान (10 रन), 128-8
9.    नसीम शाह (0 रन), 128-9 
10. शाहनवाज़ दहानी (16 रन), 147-10 

क्लिक कर पढ़ें: भुवी-पंड्या के आगे पानी मांगते दिखे पाकिस्तानी बल्लेबाज, ऐसे ढह गई पूरी टीम

9:30 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को 148 का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 148 रनों का टारगेट दिया है. पाकिस्तानी टीम पूरे 20 ओवर्स भी नहीं खेल पाई. पाकिस्तान की ओर से आखिरी विकेट के रूप में शाहनवाज दहानी आउट हुए जिन्हें अर्शदीप सिंह ने बोल्ड कर दिया.

9:22 PM (2 वर्ष पहले)

भुवी ने लिया एक और विकेट

Posted by :- Anurag Jha

भुवनेश्वर कुमार ने अगली गेंद पर डेब्यू कर रहे नसीम शाह को भी चलता कर दिया. नसीम शाह खाता भी नहीं खोल पाए. पाकिस्तान का स्कोर- 136/9. भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर्स में 26 रन देकर चार विकेट चटकाए.

9:20 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान के आठ विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान को एक और झटका दिया है. शादाब खान 10 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. पाकिस्तान का स्कोर 128/8.

Advertisement
9:17 PM (2 वर्ष पहले)

दो ओवर का खेल बाकी

Posted by :- Anurag Jha

18 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 124 रन है. हारिस राऊफ 10 और शादाब खान 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की ओर से 19वां ओवर लेकर भुवनेश्वर कुमार आए हैं.

9:13 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को सातवीं कामयाबी

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को सातवीं सफलता भी मिल गई है. अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद नवाज को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करा दिया है. नवाज ने एक रनों का योगदान दिया. 17.2 ओवर के पाकिस्तान का स्कोर 116/7. शादाब खान और हारिस रऊफ क्रीज पर हैं.

9:11 PM (2 वर्ष पहले)
9:08 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान के छह विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

भुवनेश्वर कुमार ने भारत को छठी सफलता दिलाई है. खतरनाक बल्लेबाज आसिफ बल्लेबाज बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. आसिफ का कैच सूर्यकुमार यादव ने लिया. आसिफ ने 9 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान का स्कोर 17 ओवर्स के बाद छह विकेट पर 114 रन है. शादाब खान 6 और मोहम्मद नवाज एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

9:04 PM (2 वर्ष पहले)

PAK का स्कोर-111/5

Posted by :- Anurag Jha

16 ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 111 रन है. आसिफ अली 9 और शादाब खान 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. चहल ने अपने चार ओवर्स में 32 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

Advertisement
8:59 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान के सौ रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

15 ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 102 रन है. आसिफ अली तीन और शादाब खान दो रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक ने अपने चार ओवरों के स्पैल में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

8:56 PM (2 वर्ष पहले)

हार्दिक ने लिया एक और विकेट

Posted by :- Anurag Jha

हार्दिक पंड्या ने अपना तीसरा विकेट लिया है. अबकी बार हार्दिक ने खुशदिल शाह को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. खुशदिल शाह महज दो रन बना पाए. पाकिस्तान का स्कोर 14.3 ओवर्स में पांच विकेट पर 98 रन है. शादाब खान और आसिफ अली क्रीज पर हैं.

8:52 PM (2 वर्ष पहले)

PAK को चौथा झटका

Posted by :- Anurag Jha

मोहम्मद रिजवान का विकेट आखिरकार भारत को मिल ही गया है. रिजवान को पंड्या ने आउट किया है. गेंद रिजवान के बैट पर लगकर आवेश खान के हाथों में चली गई. रिजवान ने 42 गेंदों पर 43 रनों का योगदान दिया.

8:50 PM (2 वर्ष पहले)

रिजवान क्रीज पर डटे

Posted by :- Anurag Jha

मोहम्मद रिजवान क्रीज पर पूरी तरह सेट हो चुके हैं और उनका विकेट लेना भारत के लिए बेहद जरूरी है. 14 ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 96 रन है. रिजवान 43 और खुशदिल शाह दो रन पर नॉटआउट हैं.

8:40 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान को तीसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

हार्दिक पंड्या ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई है. हार्दिक ने इफ्तिखार अहमद को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया. इफ्तिखार अहमद ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. 12.1 ओवर्स के बाद स्कोर- 87/3. खुशदिल शाह बैटिंग करने आए हैं.

Advertisement
8:38 PM (2 वर्ष पहले)

चहल ने छोड़ा आसान सा कैच

Posted by :- Anurag Jha

युजवेंद्र चहल ने अपनी ही बॉल पर इफ्तिखार अहमद का कैच टपका दिया जो भारत को महंगा पड़ सकता है. 12 ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 87 रन है. मोहम्मद रिजवान 36 और इफ्तिखार अहमद 28 रन पर नाबाद है. 

8:35 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान का स्कोर- 76/2

Posted by :- Anurag Jha

11 ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 76 रन है. मोहम्मद रिजवान 35 और इफ्तिखार अहमद 18 रन पर नाबाद है. पाकिस्तान के लिए चिंता की बात उसका रन-रेट है जो अभी सात से भी कम का है.

8:28 PM (2 वर्ष पहले)

10 ओवर्स पूरे

Posted by :- Anurag Jha

10 ओवर्स की समाप्ति हो चुकी है. इस दौरान पाकिस्तान ने दो विकेट पर 68 रन बनाए है. मोहम्मद रिजवान 29 और इफ्तिखार अहमद 16 रन बनाकर क्रीज पर है. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 26 रनों की पार्टनरशिप हुई है.

8:25 PM (2 वर्ष पहले)

PAK का स्कोर- 63/2

Posted by :- Anurag Jha

रवींद्र जडेजा ने अपना पहला ओवर बेहद शानदार तरीके से डाला. जड्डू ने इस ओवर में महज तीन रन दिए. 9 ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 63 रन है. रिजवान 24  और इफ्तिखार अहमद 14 रन पर बैटिंग कर रहे हैं.

Advertisement
8:21 PM (2 वर्ष पहले)

आठ ओवर्स का खेल पूरा

Posted by :- Anurag Jha

चहल ने अपने पहले ओवर में आठ रन खर्च डाले जिसके चलते 8 ओवर्स पूरे होने के बाद पाकिस्तान का स्कोर अब दो विकेट पर 59 रन हो चुका है. इफ्तिखार अहमद 13 और रिजवान 24 रन पर बैटिंग कर रहे हैं.

8:16 PM (2 वर्ष पहले)

PAK का स्कोर- 51/2

Posted by :- Anurag Jha

सात ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 51 रन है. इफ्तिखार अहमद 7 और रिजवान 22 रन पर बैटिंग कर रहे हैं. हार्दिक पंड्या ने दो ओवर्स के स्पैल में अबतक 15 रन दिए हैं.

8:08 PM (2 वर्ष पहले)

जमां पवेलियन लौटे

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिर चुका है. फखर जमां पवेलियन लौट गए हैं. जमां (10 रन) को आवेश खान ने आउट किया. जमां गेंद को स्कूप करना चाहते थे लेकिन बॉल बैट का किनारा लेकर विकेटकीपर कार्तिक के हाथों में समा गई. छह ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 43 रन है. फखर जमां 20 और इफ्तिखार अहमद एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

8:03 PM (2 वर्ष पहले)

पांच ओवर्स पूरे

Posted by :- Anurag Jha

पांच ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. इस समय पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 30 रन है. मोहम्मद रिजवान  फखर जमां 9-9 रन बनाकर खेल रहे हैं. पिछला ओवर हार्दिक पंड्या ने फेंका जिसमें सात रन बने.

7:58 PM (2 वर्ष पहले)
Advertisement
7:57 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान का स्कोर- 23/1

Posted by :- Anurag Jha

चार ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 23 रन है. मोहम्मद रिजवान 7 और फखर जमां 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. अर्शदीप सिंह ने अपने दो ओवर्स में महज 12 रन दिए हैं.

7:52 PM (2 वर्ष पहले)

तीन ओवर्स की समाप्ति

Posted by :- Anurag Jha

तीन ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 19 रन है. रिजवान तीन और फखर जमां चार रन बनाकर खेल रहे हैं.

7:48 PM (2 वर्ष पहले)

बाबर आउट

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान टीम को पहला झटका लग चुका है. कप्तान बाबर आजम पवेलियन लौट गए हैं. बाबर को भुवनेश्वर कुमार ने चलता किया है. बाबर पुल शॉट खेलने के चक्कर में अर्शदीप सिंह को कैच दे बैठे. बाबर ने दो चौके की मदद से 10 रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर- 15/1.

7:44 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान- 14/0

Posted by :- Anurag Jha

भारत की ओर से दूसरा ओवर अर्शदीप सिंह ने फेंका, जिसमें कुल 8 रन आए. दो ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 14 रन है. बाबर आजम 10 और मोहम्मद रिजवान दो रन बनाकर खेल रहे हैं.

7:37 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का एक रिव्यू बेकार

Posted by :- Anurag Jha

पहले ओवर की आखिरी गेंद पर भारत ने कॉट बिहाइंड के लिए रिव्यू लिया, जो असफल रहा. गेंद बल्ले से काफी दूर से निकल रही थी. एक ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 6/0.

Advertisement
7:35 PM (2 वर्ष पहले)

बाल-बाल बचे रिजवान

Posted by :- Anurag Jha

मैच की दूसरी ही गेंद पर मोहम्मद रिजवान आउट होने से बाल-बाल बच गए. रिजवान को अंपायर ने LBW करार दिया था जिसके बाद उन्होंने रिव्यू लिया. रिव्यू में गेंद विकेट को मिस कर रही थी.

7:32 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तानी टीम की बैटिंग शुरू हो चुकी है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर उतरें हैं. भारत की ओर से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार डाल रहे हैं.

7:23 PM (2 वर्ष पहले)
7:12 PM (2 वर्ष पहले)

PAK की इलेवन

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी.

Advertisement
7:06 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की प्लेइंग XI

Posted by :- Anurag Jha

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

7:03 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की पहले बॉलिंग

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है. साथ ही तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में आवेश खान को मिला है.

6:53 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली का 100वां मैच

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने जा रहे हैं जिसमें वह धमाका करना चाहेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ वैसे भी किंग कोहली का बल्ला आग उगलता है.

6:33 PM (2 वर्ष पहले)

स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया

Posted by :- Anurag Jha
6:17 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली को बधाई दे रही है टीम इंडिया

Posted by :- Mohit Grover

विराट कोहली आज अपना 100वां टी-20 मैच खेलेंगे, इस मौके पर टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. विराट कोहली 100 टी-20 मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. 

Advertisement
5:58 PM (2 वर्ष पहले)
5:53 PM (2 वर्ष पहले)

नसीम शाह करेंगे डेब्यू

Posted by :- Anurag Jha

नसीम शाह पाकिस्तान की ओर से टी20 डेब्यू करने जा रहे हैं. नसीम शाह ने नीदरलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे सीरीज में शानदार खेल दिखाया था.

5:21 PM (2 वर्ष पहले)
5:20 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित ने कही ये बात

Posted by :- Anurag Jha
5:18 PM (2 वर्ष पहले)

दोनों टीमों के बीच होगी रोचक जंग

Posted by :- Anurag Jha
Advertisement
5:15 PM (2 वर्ष पहले)

दोनों टीमों का स्क्वॉड

Posted by :- Anurag Jha

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली.

Advertisement
Advertisement