scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs PAK Asia Cup 2022 T20 Live Scores: पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया, रोमांचक मैच में आखिरी ओवर में आया नतीजा

aajtak.in | दुबई | 04 सितंबर 2022, 11:31 PM IST

Asia Cup 2022, India vs Pakistan Live Cricket Score: पाकिस्तान ने सुपर-चार के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार 60 रनों की बदौलत सात विकेट पर 181 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तानी टीम ने आखिरी ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया.

मोहम्मद रिजवान मोहम्मद रिजवान

हाइलाइट्स

  • एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच
  • दुबई में था दोनों टीमों के बीच यह टक्कर
  • पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीता मुकाबला
  • रिजवान ने खेली 71 रनों की शानदार पारी

पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया है. 182 रनों के टारगेट को पाकिस्तान ने एक बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए. वहीं नवाज ने ताबड़तोंड़ 44 रनों का योगादान दिया. आखिरी ओवर्स में आसिफ अली और खुशदिल शाह ने भी पाकिस्तान के लिए उपयोगी योगदान दिया.

भारत के लिए विराट कोहली ने 44 बॉल पर 60 रनों की शानदार पारी खेली. भारतीय पारी की शुरुआत भी काफी शानदार रही और उसने शुरुआती 5 ओवर में ही 54 रन बना दिए. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. रोहित ने 16 बॉल पर 28 रन बनाए जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे. वहीं केएल राहुल ने भी दो छक्के एवं एक चौके की मदद से 28 रन बनाए थे. रोहित के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, लेकिन कोहली ने अंतिम ओवर्स तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को संकट से उबार लिया.

11:31 PM (2 वर्ष पहले)

ऐसी रही पाकिस्तान की पारी

Posted by :- Anurag Jha

182 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने बाबर का विकेट जल्दी गंवा दिया. लेकिन रिजवान पूरी लय में थे. उन्होंने फखर जमां के साथ 41 रन जोड़ कर पारी को संभाला. हालांकि जमां पूरी पारी के दौरान संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. जमां के आउट होने के बाद पाकिस्तान ने मोहम्मद नवाज को बैटिंग के लिए भेजा मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. नवाज ने महज 20 बॉल पर 42 रन बना दिए जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे. इस दौरान नवाज और रिजवान के बीच 73 रनों की साझेदारी हुई. नवाज के आउट होने के कुछ देर बाद रिजवान भी 71 रन पर चलते बने लेकिन तब तक पाकिस्तान अच्छी स्थिति में आ चुकी थी. आखिरी दो ओवर में पाकिस्तान को 26 रनों की जरूरत थी, लेकिन भुवी के उस ओवर में 19 रन बन गए. फिर अंतिम ओवर में सात रनों की दरकार थी जिसे पाकिस्तानी टीम ने पांचवीं बॉल पर हासिल कर लिया.

11:28 PM (2 वर्ष पहले)

ऐसी रही भारतीय पारी

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने यहां भारत को धमाकेदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले ओवर से ही चौके-छक्के की बरसात की. भारत ने यहां पावरप्ले में ही 62 रन बना दिए, जो उसका पाकिस्तान के खिलाफ बेस्ट स्कोर रहा.

हालांकि, रोहित-राहुल 28-28 रन ही बना पाए. लेकिन ये तेज शुरुआत थी, इसके बाद विराट कोहली क्रीज़ पर आए. जिन्होंने एक छोर पकड़े रखा और 44 बॉल में 60 रन बना दिए. विराट कोहली ने यहां बेहतर स्ट्राइक रेट से रन बनाए और फॉर्म में वापसी पर मुहर लगा दी. 

इस बार सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत फेल साबित हुए. तीनों ने कम अंतर पर ही विकेट गंवा दिए, जिसकी वजह से भारतीय टीम दबाव में आ गई. यहां अंत में दिनेश कार्तिक के ना होने की कमी खली, लेकिन आखिरी दो बॉल पर चौके मिलने से भारत का स्कोर 181 रन पहुंच गया.

11:27 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान पांच विकेट से जीता

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से पराजित कर दिया है. 182 रनों के टारगेट को पाकिस्तान ने एक बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने भारत से पिछले मैच में मिली हार का हिसाब भी चुकता किया है.

11:08 PM (2 वर्ष पहले)

अर्शदीप ने दिया जीवनदान

Posted by :- Anurag Jha

अर्शदीप सिंह ने रवि बिश्नोई की बॉल पर आसिफ अली का बेहद आसान कैच टपका दिया है. कहीं ये कैच भारी ना पड़ जाए क्योंकि आसिफ अली ताबड़तोड़ बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं. 18 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 156 रन है. अब 12 बॉल पर 26 रनों की दरकार है.

Advertisement
10:58 PM (2 वर्ष पहले)

रिजवान का विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

हार्दिक पंड्या ने भारत को वो विकेट दिलाया है जिसकी उसे तलाश थी. दरअसल मोहम्मद रिजवान नाजुक मौके पर आउट हो गए हैं. रिजवान का कैच सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री लाइन के करीब लपका. पाकिस्तान का स्कोर 17 ओवर के बाद चार विकेट पर 148 रन है. 34 रनों की दरकार है और 18 बॉल बाकी हैं.

10:51 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान को 43 रनों की जरूरत

Posted by :- Anurag Jha

मैच आखिरी चार ओवर में पहुंच चुका है. जहां पाकिस्तान को जीत के लिए 43 रन बनाने हैं वहीं भारत को इस स्कोर के भीतर पाकिस्तान को रोकने की जरूरत है. भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और रवि बिश्नोई का एक-एक ओवर बाकी है. हार्दिक पंड्या पारी का 17वां ओवर फेंकने आए हैं.

10:48 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को तीसरा विकेट

Posted by :- Anurag Jha

भारत को बड़ी सफलता हासिल हुई है. भुवनेश्वर कुमार ने मोहम्मद नवाज का विकेट ले लिया है. नवाज ने 20 बॉल पर 42 रन बनाए. पाकिस्तान का स्कोर 15.3 ओवर के बाद तीन विकेट पर 136 रन है. रिजवान 63 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

10:44 PM (2 वर्ष पहले)

30 बॉल का खेल बाकी

Posted by :- Anurag Jha

युजवेंद्र चहल ने अपने आखिरी ओवर में 16 रन खर्च कर डाले. अब पाकिस्तान को 30 बॉल पर 47 रन चाहिए. मोहम्मद रिजवान 62 और मोहम्मद नवाज 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

10:39 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान का स्कोर- 119/2

Posted by :- Anurag Jha

14 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 119 रन है. मोहम्मद रिजवान 55 और मोहम्मद नवाज 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब छह ओवर में पाकिस्तान को 63 रनों की आवश्यकता है.

Advertisement
10:35 PM (2 वर्ष पहले)

रिजवान-नवाज डटे

Posted by :- Anurag Jha

13 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 107 रन है. मोहम्मद रिजवान 52 और मोहम्मद नवाज 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब पाकिस्तान को 42 बॉल पर 75 रन चाहिए. हार्दिक पंड्या बॉलिंग के लिए आए हैं.

10:28 PM (2 वर्ष पहले)

रिजवान का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

मोहम्मद रिजवान का शानदार फॉर्म जारी है. रिजवान ने 37 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. रिजवान ने जहां फिफ्टी लगाई, वहीं पाकिस्तान का स्कोर भी 100 रन तक पहुंच गया है.

10:27 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान का स्कोर- 96/2

Posted by :- Anurag Jha

12 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. पाकिस्तान ने इस वक्त तक दो विकेट पर 96 रन बना लिए हैं. मोहम्मद रिजवान ने 35 बाल पर 46 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं मोहम्मद नवाज ने 9 बॉल पर 20 रन बनाए है. नवाज ने अबतक दो छक्के एवं एक चौका लगाया है.

10:23 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान का स्कोर- 86/2

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान ने भले ही दो विकेट खोए हों लेकिन अब जरूरी रन 10.67 का हो चुका है. अब भारत यहां एक और विकेट लेकर दबाव बना सकता है. 11 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान ने दो विकेट पर 86 रन बना लिए हैं. मोहम्मद रिजवान 44 और मोहम्मद नवाज 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

10:18 PM (2 वर्ष पहले)

10 ओवर पूरे

Posted by :- Anurag Jha

10 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. पाकिस्तान ने इस वक्त तक दो विकेट पर 76 रन बना लिए हैं. मोहम्मद रिजवान 35 और मोहम्मद नवाज 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. युजवेंद्र चहल अपना अगला ओवर लेकर आए हैं.

Advertisement
10:12 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान का स्कोर- 67/2

Posted by :- Anurag Jha

9 ओवर्स का खात्मा हो चुका है. पाकिस्तान ने इस वक्त तक दो विकेट पर 67 रन बनाए हैं. मोहम्मद रिजवान 33 और मोहम्मद नवाज 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पंड्या अपना दूसरा ओवर फेंकने आए हैं.

10:10 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को दूसरा विकेट मिला

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को दूसरी सफलता मिल गई है. फखर जमां पवेलियन चल दिए हैं. जमां को युजवेंद्र चहल ने किंग कोहली के हाथों कैच आउट कराया. जमां ने 18 बॉल का सामना करते हुए कुल 15 रन बनाए.

10:07 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान का स्कोर- 57/1

Posted by :- Anurag Jha

आठ ओवर का खेल पूरा हो चुका है. पाकिस्तान ने इस दौरान एक विकेट पर 57 रन बना लिए हैं. मोहम्मद रिजवान 32 और फखर जमां 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. युजवेंद्र चहल भारत की ओर से 9वां ओवर लेकर आए है.

10:03 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान का स्कोर 50 रन के पार

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान के 50 रन पूरे हो चुके हैं. मोहम्मद रिजवान फिलहाल 30 और फखर जमां 7 रन बनाकर डटे हुए हैं. पाकिस्तान का स्कोर सात ओवर्स के बाद एक विकेट पर 51 रन है.

Advertisement
9:58 PM (2 वर्ष पहले)

रिजवान कर रहे खतरनाक बैटिंग

Posted by :- Anurag Jha

मोहम्मद रिजवान क्रीज पर सेट हो चुके हैं जो भारतीय टीम के लिए चिंता की बात है. रिजवान को आउट करना भारतीय टीम के लिहाज से काफी जरूरी है. रिजवान ने 17 बॉल पर अबतक 24 रन बनाए हैं जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल है. वहीं फखर जमां 6 रन पर खेल रहे. 6 ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 44 रन हैय

9:53 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान का स्कोर- 36/1

Posted by :- Anurag Jha

पांच ओवर का खेल पूरा हो चुका है. पाकिस्तान का स्कोर इस समय एक विकेट पर 36 रन है. मोहम्मद रिजवान 3 चौके की मदद से 17 और फखर जमां एक चौका जड़ 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पंड्या ने अपने पहले ओवर में 14 रन खर्च किए.

9:46 PM (2 वर्ष पहले)

बाबर आजम आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को बड़ी सफलता मिल गई है. कप्तान बाबर आजम आउट हो गए हैं. बाबर को रवि बिश्नोई ने अपने स्पिन जाल में फंसाया. बाबर का कैच सूर्यकुमार यादव ने लिया. बाबर ने 10 बॉल पर 14 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे. चार ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 22 रन है. मोहम्मद रिजवान 8 और फखर जमां 0 रन पर खेल रहे हैं.

9:38 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान का स्कोर- 11/0

Posted by :- Anurag Jha

अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर में महज दो रन खर्च किए. दो ओवर्स की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन है. विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान 6 और कप्तान बाबर आजम पांच बनाकर खेल रहे हैं. 

9:34 PM (2 वर्ष पहले)
Advertisement
9:32 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तानी टीम की बैटिंग शुरू हो गई है. भुवनेश्वर कुमार ने भारत की ओर से पहला ओवर फेंका जिसमें कुल 9 रन आए. मोहम्मद रिजवान 5 और बाबर आजम चार बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम को इन दोनों प्लेयर्स को जल्द विदा करना होगा.

9:20 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान को 182 रन का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए 182 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने सात विकेट पर 181 रन बनाए. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली. वहीं रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 28-28 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.

9:15 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली आउट

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली 44 बॉल पर 60 रनों की शानदार पारी खेल रनआउट हो गए हैं. कोहली ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. भारत का स्कोर- 173/7. दो गेंदों का खेल बाकी है.

9:09 PM (2 वर्ष पहले)

दीपक हुड्डा का विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को छठा झटका लगा है. दीपक हुड्डा 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हुड्डा को नसीम शाह ने मोहम्मद नवाज के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर 18.4 ओवर्स के बाद छह विकेट पर 168 रन है. कोहली 56 रन बनाकर खेल रहे हैं.

9:07 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कोहली ने हसनैन की बॉल पर छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की. कोहली ने 36 गेंदों का सामना करते हुए फिफ्टी जड़ी. इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया.

Advertisement
9:00 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली-हुड्डा पर दारोमदार

Posted by :- Anurag Jha

अब इंडिया की पारी में तीन ओवर का खेल बाकी है. ये देखना होगा कि भारत इस दौरान कितना रन जोड़ पाता है. कोहली चार चौके की मदद से 47 और दीपक हुड्डा एक चौके की बदौलत 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर पांच विकेट पर 148 रन है.

8:56 PM (2 वर्ष पहले)

16 ओवर्स की समाप्ति

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 31 रन देकर दो विकेट लिए. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर पांच विकेट पर 140 रन है. विराट कोहली 44 और दीपक हुड्डा एक रन बनाकर खेल रहे हैं. आखिरी चार ओवर का खेल बाकी है.

8:52 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली पर पूरा दारोमदार

Posted by :- Anurag Jha

15 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 135 रन है. विराट कोहली 40 और दीपक हुड्डा 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब विराट कोहली से आखिरी पांच ओवर्स में धमाके की उम्मीद है. शादाब खान 16वां ओवर फेंक रहे हैं.

8:46 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की आधी टीम आउट

Posted by :- Anurag Jha

हार्दिक पंड्या खाता खोल बगैर आउट हो गए हैं. हार्दिक को मोहम्मद हसनैन ने मोहम्मद नवाज के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर पांच विकेट पर 131 रन है. विराट कोहली 40 और दीपक हुड्डा 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.

8:44 PM (2 वर्ष पहले)

नवाज की अच्छी बॉलिंग

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तानी स्पिनर मोहम्मद नवाज ने एक बार फिर से बेहतरीन बॉलिंग का नजारा पेश किया. नवाज ने चार ओवर में 25 रन देकर एक विकेट चटकाया.

Advertisement
8:40 PM (2 वर्ष पहले)

पंत का विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने बेहद अहम मौके पर ऋषभ पंत का विकेट गंवा दिया है. पंत को शादाब खान ने अपनी स्पिन के जाल में फंसाया. पंत का कैच आसिफ अली ने लपका. भारत का स्कोर 13.5 ओवर्स के बाद चार विकेट पर 126 रन है. पंत ने 12 बॉल पर 14 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे. विराट कोहली 35 और हार्दिक पंड्या 0 रन पर बैटिंग कर रहे हैं.

8:35 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 118/3

Posted by :- Anurag Jha

13 ओवर की समाप्ति के बाद भारतीय टीम ने तीन विकेट पर 118 रन बना लिए हैं. नसीम शाह के इस ओवर में पंत और कोहली ने एक-एक चौका लगाया. कोहली फिलहाल चार चौकों की मदद से 33 और ऋषभ पंत एक चौके की बदौलत 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. नसीम शाह ने 3 ओवर्स में अबतक 38 रन खर्च कर डाले हैं.

8:28 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली क्रीज पर टिके

Posted by :- Anurag Jha

11 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 101 रन है. विराट कोहली 23 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक रन बनाकर नॉटआउट हैं. कोहली ने अपनी पारी में अब तक तीन खूबसूरत चौके लगाए हैं.

8:21 PM (2 वर्ष पहले)

10 ओवर्स की समाप्ति

Posted by :- Anurag Jha

दस ओवर की समाप्ति हो चुकी है. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 93 रन है. विराट कोहली 18 और ऋषभ पंत 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

8:19 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को लगा तीसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान को तीसरी सफलता मिल गई है. सूर्यकुमार यादव को मोहम्मद नवाज ने अपने जाल में फंसा लिया है. सूर्या बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खड़े आसिफ अली को कैच दे बैठे. भारत का स्कोर 91/3. सूर्या ने 13 रनों का योगदान दिया.

Advertisement
8:16 PM (2 वर्ष पहले)
8:12 PM (2 वर्ष पहले)

आठ ओवर्स का खेल पूरा

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम ने आठ ओवर्स के खात्मे के बाद दो विकेट पर 79 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव 10 और विराट कोहली 8 रन बनाकर क्रीज पर है. नवाज के इस ओवर में महज 8 रन आए.

8:08 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 71/2

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली और सूर्यकुमार ने अपनी-अपनी पारी का पहला चौका लगाया है. जिसके चलते भारत अब सात ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 71 रन तक पहुंच गया है. कोहली 5 और सूर्यकुमार यादव 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

8:06 PM (2 वर्ष पहले)

केएल राहुल आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. केएल राहुल 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं. राहुल को शादाब खान ने मोहम्मद नवाज के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर-62/1. अब सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने आए हैं.

8:03 PM (2 वर्ष पहले)

पावरप्ले में बने 62 रन

Posted by :- Anurag Jha

छह ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. इस दौरान टीम इंडिया ने एक विकेट पर 62 रन बनाए. केएल राहुल 28 और कोहली एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
7:58 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारत को पहला झटका लग चुका है. कप्तान रोहित शर्मा का विकेट पाकिस्तान को मिल गया है. रोहित को हारिस रऊफ की बॉल पर खुशदल शाह को कैच दे बैठे. बॉल रोहित शर्मा के बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में खड़ी हो गई जहां फखर जमां और खुशदिल मौजूद थे. अंत में खुशदिल ने कैच लपक लिया. रोहित शर्मा ने 28 रनों की पारी खेली. अब किंग कोहली बैटिंग करने उतरे हैं.

7:57 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 50 रन के पार

Posted by :- Anurag Jha

भारत का स्कोर 50 रन के पार हो चुका है. दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब धुनाई की है. भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 54 रन है. केएल राहुल 26 और रोहित शर्मा 28 रन पर खेल रहे हैं.

7:54 PM (2 वर्ष पहले)
7:52 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की तूफानी शुरुआत

Posted by :- Anurag Jha

चार ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. भारत का स्कोर बिना किसा विकेट के 46 रन है. केएल राहुल 18 और रोहित शर्मा 27 रन पर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने अब तक दो-दो छक्के लगाए हैं.

7:46 PM (2 वर्ष पहले)

राहुल ने लगाए दो सिक्स

Posted by :- Anurag Jha

केएल राहुल भी रंग में लग रहे हैं. राहुल ने नसीम की बॉल पर लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से बेहतरीन सिक्स लगाया. फिर ओवर की आखिरी बॉल पर भी सिक्स मारा. तीन ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर बिना किसा विकेट के 34 रन है. केएल राहुल 18 और रोहित शर्मा 16 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
7:41 PM (2 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 20/0

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान की ओर से दूसरा ओवर मोहम्मद हसनैन ने फेंका है जिसमें 9 रन बने. दो ओवर की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 20 रन है. रोहित शर्मा 15 और केएल राहुल ने 5 रन बनाए हैं.

7:38 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित ने पहले ओवर में की तूफानी बैटिंग

Posted by :- Anurag Jha

पहले ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन है. इस ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने एक चौका और एक छक्का लगाया. वहीं केएल राहुल ने एक रन बनाए.

7:33 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की बैटिंग शुरू हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं. पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर नसीम शाह फेंक रहे हैं. 

7:10 PM (2 वर्ष पहले)
7:07 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान टीम में हसनैन शामिल

Posted by :- Anurag Jha

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह.

 

Advertisement
7:07 PM (2 वर्ष पहले)

भारत की प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.

7:05 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम पहले बैटिग करने करने जा रही है क्योंकि पाकिस्तान ने टॉस जीत लिया है. भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं. हार्दिक पंड्या, रवि बिश्नोई और दीपक हुड्डा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. कार्तिक, जडेजा और आवेश खान इस मैच का पार्ट नहीं हैं.

6:36 PM (2 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में होगा टॉस

Posted by :- Anurag Jha
6:03 PM (2 वर्ष पहले)

क्या होगी भारत की प्लेइंग-11?

Posted by :- Anurag Jha

रवींद्र जडेजा चोट के चलते एशिया कप के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए थे. जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. ये देखना दिलचस्प होगा कि आज अक्षर खेलते हैं या नहीं.

क्लिक करें- India vs pakistan Playing 11, Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान दोनों टीम पर चोट की मार, जानिए क्या होगी प्लेइंग-11

5:59 PM (2 वर्ष पहले)
Advertisement
5:56 PM (2 वर्ष पहले)
5:54 PM (2 वर्ष पहले)

टॉस होगा अहम

Posted by :- Anurag Jha

दुबई के मैदान पर टॉस जीतकर फील्डिंग करना फिर से बेहतरन ऑप्शन रहने वाला है. टीम इंडिया के पास भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह जैसे प्लेयर्स हैं जो पाकिस्तानी बैटिंग को तबाह कर सकते हैं. अब देखना होगा कि कौन सी टीम टॉस जीतती है.

Advertisement
Advertisement