scorecardresearch
 

Asia Cup 2022: टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तानी क्रिकेटर का 'माइंड गेम', रोहित को बताया- थका हुआ

कप्तान रोहित शर्मा कप्तानी में तो कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनके बल्ले से बड़ी इनिंग्स नहीं आ रही है. अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने 'माइंड गेम' खेलते हुए रोहित पर सवाल खड़े किए हैं. मोहम्मद हफीज का मानना है कि रोहित शर्मा लंबे समय तक भारत का नेतृत्व नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
X
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

स्टार बल्लेाबज रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए कप्तानी तो शानदार कर रहे हैं लेकिन उनका खुद का फॉर्म फिलहाल अच्छा नहीं चल रहा है. एशिया कप 2022 में भी रोहित शर्मा ने बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं दिया है. पाकिस्तान के पहले मुकाबले में रोहित महज 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. वहीं हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में उनके बल्ले से महज 21 रन निकले.

Advertisement

हफीज ने रोहित शर्मा पर उठाए सवाल

रोहित शर्मा के फॉर्म को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है. हफीज का मानना है कि रोहित शर्मा लंबे समय तक भारत का नेतृत्व नहीं कर पाएंगे. हफीज ने यह भी कहा कि एशिया कप में भारत का नेतृत्व करते हुए रोहित 'कमजोर' और डरे हुए दिख रहे हैं और उनका फॉर्म भी अच्छा नहीं रहा है. हफीज का मानना है कि भारतीय कप्तान मैदान पर खुद को express नहीं कर पा रहे हैं.

क्लिक करें- एशिया कप के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोटिल रवींद्र जडेजा टूर्नामेंट से बाहर

मोहम्मद हफीज ने पीटीवी स्पोर्ट्स से कहा, 'मैच जीतने के बाद आप रोहित शर्मा के हाव-भाव देख सकते हैं. भारत के 40 रनों से जीतने के बाद उनकी यह प्रतिक्रिया है. मैंने रोहित की बॉडी लैंग्वेज के बारे में पहले भी बात की है. जब वो टॉस के लिए आए तो कमजोर, डरे और चिंतित दिख रहे थे. वह रोहित शर्मा नजर नहीं आ जिन्हें मैं देखा करता था और जो शानदार पारियां खेलते थे. मुझे लगता है कि कप्तानी के चलते उनके ऊपर काफी प्रेशर दिख रहा है. उनहें कई तरह की परेशानियां हो रही हैं.'

Advertisement

उनकी बॉडी लैंग्वेज भी डाउन: हफीज

हफीज ने आगे बताया, 'रोहित की फॉर्म गिर रही है. उनका आईपीएल खराब गया था जिसके बाद से वे लय में नहीं हैं. साथ ही भारत का दबाव भी उन पर है. रोहित ब्रांड ऑफ क्रिकेट, पॉजिटिव क्रिकेट के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन यह उनकी बॉडी लैंग्वेज में नहीं दिख रहा है. बात करना आसान है, लेकिन करके दिखाना कठिन है. भारत का कप्तान बने रहना उनके लिए मुश्किल होने वाला है.

क्लिक करें- विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा पर लुटाया प्यार, शेयर की ये खूबसूरत फोटो

हफीज कहते हैं, 'शायद वे लंबे समय तक भारत के कप्तान नहीं रहेंगे. मैंने रोहित को हमेशा खेल का मजा लेते और खुद को express करते देखा है. अब वो ऐसा नहीं कर रहे हैं शायद वो बहुत सारी चीजों में खो गए हैं. मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है. मेरा मानना है कि उन्हें खुद या भारतीय मैनेजमेंट को इस बारे में सोचना चाहिए. मुझे लगता है कि वह अब भी अच्छी क्रिकेट खेल सकते हैं लेकिन जब से वह कप्तान बने हैं...'

 

Advertisement
Advertisement