टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के साथ एशिया कप 2022 में अभियान का शानदार आगाज किया था. अब भारतीय टीम 31 अगस्त (बुधवार) को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ होने वाले मुकाबले को जीत दर्ज करके सुपर-चार का टिकट कटाना चाहेगी. हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में सबकी नजरें रोहित शर्मा पर रहेंगी जो रिकॉर्ड्स बनाने की दहलीज पर हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विजय हासिल करते ही रोहित ने बतौर कप्तान एशिया कप में अपनी छठी जीत हासिल की. इससे पहले रोहित के अलावा एमएस धोनी और मोईन खान ने बतौर कप्तान एशिया कप के इतिहास में लगातार छह जीत दर्ज की थी. ऐसे में भारतीय टीम अगर भारत हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ जीत हासिल कर लेती है तो रोहित शर्मा धोनी और पाकिस्तान के मोईन खान को पीछे छोड़ देंगे.
2018 में रोहित की कप्तानी में जीता खिताब
गौरतलब है कि साल 2018 के एशिया कप में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार पांच मैच जीते थे. केवल अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का मुकाबला टाई हो गया था जहां एमएस धोनी ने टीम की कप्तानी की थी. 2018 के एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था.
कोहली को भी पीछे छोड़ने का मौका
रोहित शर्मा ने अभी तक 36 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें से उन्हें 30 मैचों में जीत हासिल हुई है. अगर टीम इंडिया हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो बतौर कप्तान रोहित शर्मा की टी20 इंटरनेशनल में यह 31वीं जीत होगी. इसके साथ ही रोहित स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ टी20 इंटरनेशनल में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे.
विराट कोहली ने 50 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी, जिसमें भारत को 30 मैचों में जीत हासिल हुई थी. गौरतलब है कि एमएस धोनी टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. एमएस धोनी ने 72 टी20 मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की थी, जिसमें भारत को 41 मुकाबलों में जीत मिली थी.
फॉर्म में लौटना चाहेंगे सीनियर प्लेयर्स
हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ गेम में टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर्स फॉर्म हासिल करना चाहेंगे. केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. वहीं विराट कोहली भी गेंद को सही से टाइम नहीं कर पा रहे थे. इसलिए इन तीनों खिलाड़ियों के लिए हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ फॉर्म हासिल करना काफी अहम रहेगा. भारत हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ आर.अश्विन जैसे खिलाड़ी को आजमा सकता है. चूंकि हार्दिक पंड्या गेंद से अच्छा कर रहे हैं, इसलिए आवेश खान को बाहर किया जा सकता है और अश्विन को मौका दिया जा सकता है.