scorecardresearch
 

Virat Kohli: 'उनको खेलने दीजिए..', एशिया कप से पहले विराट कोहली पर सौरव गांगुली का बड़ा बयान

विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए हुए एक हजार दिन हो चुके हैं. 33 साल के कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक नवंबर 2019 लगाया था. ऐसे में एशिया कप के जरिए वह अपनी पुरानी फॉर्म में लौटने का प्रयास करेंगे. बीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली भी कोहली को लेकर काफी आश्वस्त हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली और सौरव गांगुली
विराट कोहली और सौरव गांगुली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली
  • अब सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के बाद से उन्होंने एक भी शतक नहीं बनाया है. कोहली ने इंग्लैंड दौरे के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है. ऐसे में एशिया कप के जरिए वह अपनी पुरानी फॉर्म में लौटने का प्रयास करेंगे.

Advertisement

अब भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI)के प्रेसिडेंट एवं पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली के फॉर्म को लेकर बड़ी बात कही है. गांगुली को उम्मीद है कि कोहली एशिया कप के जरिए अपना पुराना फॉर्म ढूंढ लेंगे. एशिया कप में विराट कोहली का औसत 60 से अधिक है और वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में बेस्ट स्कोर (183 रन) बनाने वाले भी बल्लेबाज हैं.

सौरव गांगुली ने कही ये बात

गांगुली ने इंडिया टुडे को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, 'उन्हें अभ्यास करने दें और मैच खेलने दीजिए. वह एक बड़े खिलाड़ी हैं और उन्होंने काफी रन बनाए हैं. मुझे उम्मीद है कि वह वापसी करेंगे. वह सिर्फ शतक नहीं बना पा रहे हैं और मुझे विश्वास है कि वह एशिया कप में अपना फॉर्म ढूंढ लेंगे.'

उधर सौरव गांगुली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अगले अध्यक्ष के रूप में उम्मीदवारी को लेकर चल रही अटकलों को खारिज कर दिया. गांगुली ने कहा, 'देखिए ये सब अटकलें हैं. ये सही नहीं हैं. यह इतनी जल्दी नहीं होता है. ये सब बीसीसीआई और सरकार के हाथ में है.'

Advertisement

2019 में बनाया था आखिरी शतक

विराट कोहली को भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए हुए एक हजार दिन होने को हैं. 33 साल के विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक नवंबर 2019 लगाया था. तब उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 136 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद से विराट कोहली 68 मैचों की कुल 79 पारियो में 2554 रन बनाए, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान उनका एवरेज 35.47 का रहा है.

भारत का पहला मैच PAK से

यूएई में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होने वाले होने वाले एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेने जा रही हैं. श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. वहीं क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के बाद छठी और अंतिम टीम का निर्णय होगा. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने वाली है.

 

Advertisement
Advertisement