एशिया कप 2022 का आयोजन अगस्त-सितंबर में संयुक्त अरब अमीरात में किया जाना है. पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका में होना था लेकिन आर्थिक संकट के चलते एशिया कप को यूएई शिफ्ट करना पड़ा है. इस टूर्नामेंट के शुरू होने में अब लगभग एक महीन का समय बचा हुआ है लेकिन फैन्स की नजरें अभी से इस टूर्नामेंट पर टिक गई हैं.
टूर्नामेंट के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने अब एशिया कप का प्रोमो भी रिलीज कर दिया है. इस प्रोमो का टाइटल है 'नंबर-वन मेरा इंडिया, जीतना है अब एशिया. पड़ोसियों में जागी है देखो जीत की उमंग, लहरा के तिरंगा दिखाएंगे हम किसी ने कम. प्रोमो में विराट कोहली और रोहित शर्मा का दमदार अंदाज फैन्स के दिलों को छूने वाला है.
भारत-PAK के बीच होगी जंग
27 अगस्त से 11 सितंबर तक होने वाले एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेने जा रही हैं. श्रीलंका, गत चैम्पियन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. वहीं क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के बाद छठी और अंतिम टीम का निर्णय होगा. छह टीमों का क्वालिफाइंग टूर्नामेंट 20 अगस्त से शुरू होगा जिसमें जिसमें हांगकांग, कुवैत, सिंगापुर और यूएई हैं. टूर्नामेंट के आकर्षण का केंद्र भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होने जा रहा. दोनों ही देशों के फैन्स इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
1984 में खेला गया था पहला टूर्नामेंट
एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी और अबतक 14 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है. टीम इंडिया इस प्रतियोगिता की सबसे सफल टीम है जिसने अबतक 7 बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावा श्रीलंका ने पांच और पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है, श्रीलंकाई टीम जहां इस टूर्नामेंट के सभी 14 संस्करण में भाग ले चुकी है. वहीं भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें 13-13 बार इस टूर्नामेंट में शामिल हुई हैं. टीम इंडिया फिलहाल एशिया कप की मौजूदा चैम्पियन है.