टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं. कोहली ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ वह कर दिखाया जिसका क्रिकेट फैन्स को 1020 दिनों इंतजार था. कोहली ने दुबई में आयोजित इस मुकाबले में 61 बॉल पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 12 चौके और छक्के शामिल रहे, कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का यह 71वां एवं टी20 इंटरनेशल में पहला शतक रहा.
कोहली ने पारी की शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की और पहले 11 बॉल में कोहली 10 रन बनाए. कोहली को मोमेंटम पारी के छठे ओवर में मिला जहां उन्होंने मुजीब उर रहमान को दो चौके और एक छक्का जड़ा. कोहली ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और उनकी तूफानी बैटिंग जारी रही.
क्लिक करें- विराट कोहली ने जड़ा 71वां इंटरनेशनल शतक, लौट आया क्रिकेट का असली किंग
34 के स्कोर पर मिला था जीवनदान
वैसे कोहली को 34 रनों के स्कोर पर जीवनदान भी मिला जब अफगानी फील्डर इब्राहिम जादरान कैच नहीं लपक पाए और गेंद उनके हाथों से छिटककर बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई. कोहली ने कुछ देर बाद अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए कोहली ने 32 गेंदों का सामना किया एवं पांच चौके और दो छक्के लगाए.
आखिरी 29 बॉल पर बनाए 72 रन...
अर्धशतक बनाने के बाद कोहली पूरे रंग में आ गए. अंतत: कोहली ने तेज गेंदबाज फरीद अहमद की गेंद पर पुल शॉट के जरिए सिक्स जड़कर शतक के सूखे को खत्म किया. कोहली ने 53 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की जिसमें 11 चौके और चार छक्के शामिल थे. कोहली ने बाद में फजलहक फारूकी की बॉल्स पर दो छक्के और एक चौका लगाकर भारत को 200 के पार पहुंचाया. देखा जाए तो कोहली ने आखिरी 29 बॉल पर 72 रन बनाए.
राहुल ने निभाया बखूबी साथ
इस रिकॉर्डतोड़ पारी के दौरान विराट कोहली का साथ कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने बखूबी निभाया. राहुल ने कोहली के साथ पहले विकेट के लिये 76 गेंद में 119 रन जोड़े. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने स्पिनर्स खासकर राशिद खान को संभलकर खेला. कोहली ने अपनी पारी में बेहतरीन स्वीप शॉट भी लगाए. खासकर मुजीबुर रहमान की बॉल पर लगाया गया स्ट्रोक दर्शनीय था. राहुल ने 41 बॉल पर 62 रन बनाए जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे.
कोहली ने लगभग तीन साल बाद बनाया शतक
कोहली ने कुल मिलाकर 1020 दिन बाद अपना शतक पूरा किया है. इससे पहले उनका आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ आया था. तब उन्होंने कोलकाता में 136 रनों शतकीय पारी खेली थी. अब कोहली ने 71वां शतक बनाकर रिकी पोंटिंग की भी बराबरी कर ली है. कोहली टी20 इंटरनेशल में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ल्यूक राइट ने इस टीम के खिलाफ 99 रनों की पारी खेली थी.
क्लिक करें- आखिरी मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को रौंदा, कोहली की सेंचुरी के नाम रहा मैच
विराट कोहली अब भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट स्कोर बनाने वाले प्लेयर हो गए हैं. इस मामले उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया. रोहित शर्मा ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 118 रनों की पारी खेली थी. यही नहीं विराट कोहली के टी20 करियर का यह सबसे बड़ा स्कोर भी रहा.
भारत के लिए सर्वोच्च टी20 स्कोर:
122* विराट कोहली बनाम अफगानिस्तान, 2022
118 रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका इंदौर, 2017
117 सूर्यकुमार यादव बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम, 2022
111* रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज लखनऊ, 2018
110* केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज लॉडरहिल, 2016
टी20 क्रिकेट में विराट कोहली के उच्चतम स्कोर:
122(61) बनाम अफगानिस्तान, 2022
113(50) आरसीबी बनाम पंजाब बेंगलुरु, 2016
109(55) आरसीबी बनाम गुजरात लॉयन्स बेंगलुरु, 2016
108(58)* आरसीबी बनाम राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स बेंगलुरु, 2016
100(63)* आरसीबी बनाम गुजरात लॉयन्स राजकोट, 2016
100(58) आरसीबी बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स कोलकाता, 2019