scorecardresearch
 

Asia Cup 2023: एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने दिया ये जवाब

एशिया कप 2023 को लेकर बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने बड़ा बयान दिया है. बिन्नी ने कहा कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, इसका फैसला सरकार को करना है. बिन्नी का मानना है कि इस तरह के निर्णय के लिए बीसीसीआई सरकार पर ही निर्भर है.

Advertisement
X
रोजर बिन्नी
रोजर बिन्नी

एशिया कप 2023 को लेकर अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी का भी बयान सामने आया है. बिन्नी ने गुरुवार (20 अक्टूबर) को कहा कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं इस पर बोर्ड फैसला नहीं कर सकता. बिन्नी का मानना है कि इस तरह के निर्णय के लिए बीसीसीआई सरकार पर निर्भर है.

Advertisement

निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक एशिया कप अगले साल सितंबर में पाकिस्तान में खेला जाना है, जो भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से ठीक पहले होगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल में कहा था कि भारतीय टीम अगले साल एशिया कप के लिये पाकिस्तान की यात्रा करने के बजाय न्यूट्रल वेन्यू पर टूर्नामेंट खेलना पसंद करेगी. अब रोजर बिन्नी की यह टिप्पणी जय शाह के बयान के बाद आई है.

रोजर बिन्नी ने कही ये बात

कनार्टक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बिन्नी ने कहा, 'बीसीसीआई इसके लिए फैसला नहीं ले सकता है. हमें देश से रवाना होने के लिये सरकार की मंजूरी चाहिए होती है. हम देश से रवाना हो रहे हों या फिर टीमें देश में आ रही हों, हमें मंजूरी की जरूरत होती है. एक बार सरकार से हरी झंडी मिल जाती है तो हम इसके अनुसार चलते हैं. हम खुद ही फैसला नहीं कर सकते. हमें सरकार पर निर्भर रहना होना होता है. हमने अभी तक सरकार से संपर्क नहीं किया है.'

Advertisement

उधर गुरुवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय टीम को पाकिस्तान की यात्रा करने के लिये गृह मंत्रालय से मंजूरी की जरूरत होगी. अनुराग ठाकुर ने इस पूरे विषय पर कहा, 'खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, भारतीय टीम के एशिया कप में जाने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय करेगा. हम आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ खेलते आए हैं, लेकिन द्विपक्षीय श्रृंखलाओं को लेकर हमारा रुख जो पहले था, वह अब भी है. आतंकवाद की आड़ में क्रिकेट नहीं खेला जा सकता.'

खेल मंत्री ने पाकिस्तान को दिया था जवाब

उधर पाकिस्तान की ओर से वनडे वर्ल्ड कप का बायकॉट करने की धमकी दी गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को एशियाई क्रिकेट परिषद से आपात बैठक बुलाने का अनुरोध किया था. इसे लेकर जिसपर अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत में विश्व कप खेलने के लिये क्वालिफाई कर चुकी सभी टीमों को न्योता दिया जाएगा. भारत अब उस स्थिति में नहीं है कि किसी की सुनेगा और किसी के पास सुनाने का कोई कारण नहीं है, हम सभी का स्वागत करेंगे और उम्मीद है कि सभी आएंगे.'

2008 में आखिरी बार PAK गई थी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम 2008 के बाद से पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है. वैसे भी, राजनीतिक एवं कूटनीतिक संबंधों में खटास आने के चलते दोनों देशों की टीमें अभी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं.  पिछली बार 2012-13 में भारतीय सरजमीं पर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज हुई थी. तब पाकिस्तान ने तीन एकदिवसीय और दो टी20 मुकाबलों के लिए भारत का दौरा किया. जहां वनडे सीरीज में पाक टीम 2-1 से विजयी हुई थी, वहीं टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement