Asia cup Final 2023 and ICC ODI 2023 Rankings: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप 2023 का मेगा फाइनल होगा. इस टूर्नामेंट को जीतकर टीम इंडिया 5 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी, क्योंकि पिछले 5 सालों से उसने कोई भी मल्टीनेशन टूर्नामेंट नहीं जीता है. आखिरी बार भारतीय टीम ने साल 2018 में मल्टी नेशन टूर्नामेंट में विजय हासिल की थी. तब उसने एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश को हराया था.
वैसे आईसीसी वनडे रैंकिंग को लेकर एक समीकरण सामने आया है, दरअसल, एशिया कप फाइनल में रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया श्रीलंका को हरा भी देती है तो भी टीम इंडिया वनडे मे नंबर 1 रैंकिंग वाली टीम नहीं बन पाएगी. इससे पाकिस्तान को 'फायदा' होगा और वो नंबर 1 टीम बना जाएगी.
भारत इस समय टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में नंबर 1 टीम है. भारत वनडे में भी टॉप पोजीशन पर पहुंच सकता था, पर सुपर 4 राउंड के आखिरी मैच में बांग्लादेश से 6 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी. इससे टीम इंडिया एक साथ तीनों ही फॉर्मेट में नंबर 1 टीम बनने से चूक गई. वहीं बाबर आजम एंड कंपनी का भारत और श्रीलंका से हार से एशिया कप फाइनल खेलने का सपना टूट गया.
वर्तमान में, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों की वनडे रेटिंग अंक 115-115 हैं. वहीं भारत के 114 रेटिंग अंक हैं. यदि साउथ अफ्रीका रविवार को पांचवें और अंतिम वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है, वहीं भारतीय टीम श्रीलंका को एशिया कप 2023 के फाइनल में हराती है तो भी पाकिस्तान नंबर 1 वनडे टीम बन जाएगा.
एशिया कप 2023 की फुल कवरेज के लिए क्लिक करें
हेनरिक क्लासेन ने शुक्रवार को सुपरस्पोर्ट पार्क में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 164 रन से जीत दिलाने के लिए 83 गेंदों में 174 रन बनाए थे. क्लासेन ने डेविड मिलर (नाबाद 82) के साथ पांचवें विकेट के लिए 94 गेंदों पर 222 रन की जबरदस्त पाटर्नरशिप की. इससे अफ्रीकी टीम ने पांच विकेट पर 416 रन बनाए, जो वनडे में उनका पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है.
इसके बाद बावुमा के नेतृत्व वाली साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 252 रन पर आउट कर दिया था. क्लासेन ने आउट होने से पहले 13 चौके और 13 छक्के लगाए थे. साउथ अफ्रीका जीत से सीरीज में दो-दो मैचों की बराबरी पर आ गई, जिससे रविवार को जोहान्सबर्ग में निर्णायक मैच खेला जाएगा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से तय होगी नंबर 1 वनडे टीम
भारत 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में की मेजबानी करेगा. यह सीरीज एक तरह से रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों के लिहाज बेहद अहम रहेगी. वहीं यह सीरीज यह भी तय करेगी कि वर्ल्ड कप में जाने वाली नंबर 1 वनडे टीम कौन होगी?
ICC ODI वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज के लिए क्लिक करें
एशिया कप और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज के दौरान भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के साथ टॉप पोजीशन पर जाने के लिए एक दूसरे को पछाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. पाकिस्तान ने अगस्त के अंत में अफगानिस्तान पर 3-0 से जीत दर्ज की थी. इसके बाद वो वनडे में नंबर 1 रैंकिंग वाली टीम बन गया था. एशिया कप में भारत और श्रीलंका से हारकर बाबर की टीम ने अपना नंबर 1 का ताज गवां दिया.