scorecardresearch
 

IND vs SL Asia Cup 2023: फैन्स से माफी मांगते दिखे श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका, फाइनल में हार के बाद छलका दर्द

भारत के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और वह सिर्फ 50 रन ही बना सकी. शर्मनाक हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने फैन्स से माफी मांगी. भारतीय टीम रिकॉर्ड आठवीं बार एशियाई चैम्पियन बनी है.

Advertisement
X
दासुन शनाका का छलका दर्द
दासुन शनाका का छलका दर्द

टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 का खिताब जीत लिया. 17 सितंबर (रविवार) को कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हाराया. भारतीय टीम रिकॉर्ड आठवीं बार एशियाई चैम्पियन बनी है. वहीं श्रीलंका का सातवीं बार खिताब जीतने का सपना टूट गया.

Advertisement

फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने जिस तरह का खेल दिखाया, उससे कप्तान दासुन शनाका भी काफी निराश दिखे. दिल तोड़ने वाली हार के बाद शनाका ने श्रीलंकाई फैन्स से माफी भी मांगी. शनाका का मानना था कि पिच बैटिंग के अनुकूल थी, लेकिन ओवरकास्ट कंडीशन्स के चलते सबकुछ चेंज हो गया.

दासुन शनाका ने मैच के बाद कहा, 'सिराज ने काफी शानदार गेंदबाजी की. मैंने सोचा था कि यह बल्लेबाजों के लिए अच्छी पिच होगी, लेकिन बादल छाए रहने के चलते सबकुछ बदल गया. हम अपनी तकनीक को मजबूत कर सकते थे, बल्लेबाजों को सेट होने और बाद में आक्रामक शॉट्स खेलने में मदद कर सकते थे.'

हमने आपको निराश किया: शनाका

शनाका कहते हैं, 'हमारे लिए काफी सारी सकारात्मक चीजें रहीं. जिस तरह से सदीरा, कुसल और असलंका ने स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी की, ये तीनों भारत में अच्छी बैटिंग कंडीशन्स में जमकर रन बनाएंगे. हम जानते हैं कि कठिन परिस्थितियों से कैसे उबरना है. हम अच्छी टीमों को हराकर फाइनल में पहुंचे, जो बड़ा प्लस प्वाइंट है.'

Advertisement

शनाका ने आगे कहा, 'हमारे खिलाड़ी पिछले कुछ वर्षों से अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. मैं बड़ी संख्या में मैच देख आए समर्थकों को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमने आपको निराश किया, इसके लिए सॉरी. भारतीय टीम को जीत के लिए बधाई.'

रोहित शर्मा ने दिया ये बयान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा, 'यह बहुत बढ़िया प्रदर्शन था. गेंद से शानदार शुरुआत और बल्ले से शानदार अंत. हमारे तेज गेंदबाज वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं, ऐसा प्रदर्शन हम लंबे समय तक याद रखेंगे. सिराज को काफी श्रेय दिया जाना चाहिए. तेज गेंदबाज गेंद को हवा में ऑफ द पिच मूव कराएं, ऐसा कभी-कभार ही देखने को मिलता है.'

क्लिक करें- टीम इंडिया ने एशिया कप जीतकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, फाइनल मुकाबले में रचे गए कई कीर्तिमान

रोहित कहते हैं, 'हमने इस टूर्नामेंट में एक टीम के रूप में वह सब कुछ किया जो हम हासिल कर सकते थे. भारत में होने वाली सीरीज और फिर विश्व कप का इंतजार करें. पाकिस्तान के खिलाफ उस दबाव की स्थिति में हार्दिक और ईशान ने जिस तरह से बल्लेबाजी की. फिर केएल और विराट का शतक बनाना. गिल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, वो शानदार है.'

श्रीलंकाई टीम को मोहम्मद सिराज ने समेटा

Advertisement

फाइनल मुकाबले मे टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवरों में 50 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका की ओर से नौ खिलाड़ी तो दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए. कुसल मेंडिस ने 17 और दुशान हेमंथा ने नाबाद 13 रनों का योगदान दिया. भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने 7 ओवरों में 21 रन देकर छह विकेट लिए. वहीं हार्दिक पंड्या को तीन और जसप्रीत बुमराह को एक सफलता हासिल हुई. जवाब में भारत ने 263 गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया. मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच और कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement