एशिया कप 2023 में भारतीय टीम को सुपर-चार राउंड के अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. 15 सितंबर (शुक्रवार) कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 266 रनों के टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए उसकी पूरी टीम 49.5 ओवर्स में 259 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश ने इस जीत के साथ ही सुपर-चार स्टेज में तीसरे स्थान पर रहकर प्रतियोगिता का समापन किया. फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच इसी मैदान पर खेला जाना है.
भारत के खिलाफ मुकाबले में बांग्लादेश की जीत में उसके पुछल्ले बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा, जिन्होंने अपनी टीम को 265 रनों का स्कोर बनाने में मदद की. मैच में बांग्लादेश का स्कोर एक समय सात विकेट पर 193 रन था और तब ऐसा लग रहा था कि वह 250 रन भी नहीं बना पाएगी, लेकिन नसुम अहमद, महेदी हसन और तंजीम हसन शाकिब ने उपयोगी बैटिंग करके बांग्लादेश को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया.
Asia Cup 2023: Bangladesh 🆚 India | Super Four (D/N) 🏏
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 15, 2023
Moments of Bangladesh's Bowling 🇧🇩 ✨#BCB | #AsiaCup | #BANvIND pic.twitter.com/1Ii4mLWn4b
नसुम अहमद और महेदी हसन के बीच आठवें विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई. फिर नौवें विकेट के लिए महेदी ने तंजीम हसन शाकिब के साथ 27 रनों की साझेदारी की. आठवें क्रम के बल्लेबाज नसुम ने 45 गेंदों पर 44 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं महेदी हसन ने तीन चौके की मदद से नाबाद 29 रन बनाए. तंजीम शाकिब ने भी एक छक्का और एक चौका लगाते हुए नाबाद 14 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश के नंबर-8, नंबर-9 और नंबर-10 बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 87 रन बनाए.
नंबर-8 के बल्लेबाजों ने पांच पारियों में बना दिए 236 रन
देखा जाए तो भारतीय टीम के खिलाफ आखिरी पांच वनडे में बांग्लादेश के नंबर-8 के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी हैरान कर देने वाला रहा है. पिछली पांच वनडे पारियों को मिलाकर बांग्लादेश के नंबर-8 के बल्लेबाजों ने 210 गेंदों पर 236 रन बनाए हैं. इस दौरान तीन मौके पर भारतीय गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पाए.
ये भी पढ़ें- शुभमन गिल की शतकीय पारी बेकार, रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश से हारी टीम इंडिया
साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान एजबेस्टन में मोहम्मद सैफुद्दीन ने 38 गेंदों पर नाबाद 51 रन की पारी खेली थी. फिर पिछले साल हुई वनडे सीरीज में मेहदी हसन मिराज ने भारत के खिलाफ 8 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 38*, 3 और 100* के स्कोर किए थे. अब नसुम अहमद ने 44 रन बनाकर भारत के लिए मुसीबत खड़ी कर दीं.
पिछले पांच वनडे में बांग्लादेश के नंबर-8 बल्लेबाज (भारत के खिलाफ)
51*(38)- मोहम्मद सैफुद्दीन, एजबेस्टन 2019
38*(39)- मेहदी हसन मिराज, मीरपुर, 2022
100*(83)- मेहदी हसन मिराज, मीरपुर, 2022
3(5)- मेहदी हसन मिराज, मीरपुर, 2022
44 (45) नसुम अहमद, कोलंबो, 2023
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने आठ विकेट पर 265 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने 85 गेंदों पर 80 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं तौहीद हृदोय ने भी 54 रनों की पारी खेली. हृदोय ने 81 गेंदों की पारी में 5 चौके और दो छक्के लगाए. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने दो और शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए. इसके अलावा अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला.
जवाब में भारतीय टीम लाख कोशिशों के बावजूद टारगेट तक नहीं पहुंच पाई. भारतीय टीम के लिए ओपनर शुभमन गिल ने 133 गेंदों पर 121 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और पांच छक्के लगाए. गिल के वनडे करियर का यह पांचवां शतक रहा. गिल के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका. अंतिम ओवरों में अक्षर पटेल (42 रन) ने जरूर कुछ बड़े शॉट्स लगाए, लेकिन वह भारत को फिनिश लाइन तक नहीं ले जा सके. बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए. वहीं तंजीम हसन शाकिब और महेदी हसन को दो-दो विकेट मिला.
Shubman brings up his 💯
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 15, 2023
A scintillating ton for @ShubmanGill under immense pressure and he raises his bat in some style! 👏🏻
Tune-in to #AsiaCupOnStar, LIVE NOW on Star Sports Network#INDvBAN #Cricket pic.twitter.com/KV6YW9OM5N
मल्टी नेशन ओडीआई इवेंट में बांग्लादेश की भारत पर यह महज तीसरी जीत रही. सबसे पहले उसने साल 2007 के वनडे विश्व कप में भारत को पांच विकेट से हराया था. वहीं 2012 के एशिया कप में भी बांग्लादेश ने भारत पर 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले के दौरान बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने एक खास रिकॉर्ड बनाया. मुस्तफिजुर भारत-बांग्लादेश के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए.
सर्वाधिक विकेट (भारत-बांग्लादेश वनडे)
29- शाकिब अल हसन
25- मुस्तफिजुर रहमान
23- मशरफे मुर्तजा
18- मोहम्मद रफीक
16- अजीत अगरकर
मल्टी नेशन वनडे टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की जीत
5 विकेट से- पोर्ट ऑफ स्पेन, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2007
5 विकेट से- मीरपुर, एशिया कप 2012
6 रन से- कोलंबो, एशिया कप 2023