एशिया कप 2023 में सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हरा दिया. शुक्रवार (15 सितंबर) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 266 रनों का टारगेट दिया था. इस टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 259 रन ही बना सकी.
भारतीय टीम की ओर से ओपनर शुभमन गिल ने 133 गेंदों पर 121 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और पांच छक्के लगाए. गिल के वनडे करियर का यह पांचवां शतक रहा. गिल के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका. इसका खामियाजा भारतीय टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा. अंतिम ओवरों में अक्षर पटेल (42 रन) ने जरूर कुछ बड़े शॉट्स लगाए, लेकिन 49वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने उनकी पारी का अंत कर दिया.
#TeamIndia put up a solid fight as the things went right down to the wire but it was Bangladesh who won the match.
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/OHhiRDZM6W#AsiaCup2023 | #INDvBAN pic.twitter.com/qy6Z4fbmiC
मुकाबले के आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 12 रन बनाने थे. तंजीद हसन शाकिब की पहली तीन गेंदों पर शमी कोई रन नहीं बना पाए. वहीं चौथी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ दिया. अब दो गेंदों पर आठ रन बनाने थे. यहां से शमी दो बड़े शॉट्स लगाकर मैच को भारतीय टीम के पक्ष में झुका सकते थे, लेकिन दूसरा रन लेने के चक्कर तंजीद हसन के थ्रो पर रनआउट हो गए. बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए. वहीं तंजीम हसन शाकिब और महेदी हसन को दो-दो विकेट मिला.
आपको बता दें कि इस मुकाबले के नतीजे का कोई खास मायने नहीं था. भारत पहले ही रविवार को होने वाले फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका था, जिसमें उसका सामना श्रीलंका से होगा. वहीं बांग्लादेशी टीम पहले ही एशिया कप से बाहर हो चुकी थी. इसके चलते ही भारत ने विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को रेस्ट दिया था.
भारत के ऐसे गिरे विकेट्स:
शाकिब ने बांग्लादेश के लिए खेली शानदार पारी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 59 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. यहां से कप्तान शाकिब अल हसन और तौहीद हृदोय ने मिलकर पारी को संभाला. शाकिब और तौहीद के बीच पांचवें विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी हुई. शार्दुल ठाकुर ने शाकिब को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया. वहीं तौहीद को शमी ने आउट किया.
शाकिब अल हसन ने 85 गेंदों पर 80 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं तौहीद हृदोय ने 54 रनों की पारी खेली. हृदोय ने 81 गेंदों की पारी में 5 चौके और दो छक्के लगाए. तौहीद के लिए अर्धशतकीय पारी आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही जो हाल में ज्यादा प्रभावित नहीं कर पा रहे थे. बाद में पुछल्ले बल्लेबाज नसुम अहमद ने शानदार पारी खेलकर बांग्लादेश को आठ विकेट पर 265 रनों का स्कोर खड़ा करने में मदद की.
नासुम ने 45 गेंद में 44 रन का योगदान दिया, जिसमें छह चौके और एक सिक्स शामिल था. सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और केएल राहुल ने अगर कैच लपक लिए होते तो बांग्लादेश की पारी पहले ही खत्म हो जाती. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने दो और शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए. प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला.
बांग्लादेश के ऐसे गिरे विकेट्स: