बांग्लादेश ने एशिया कप 2023 में सुपर-4 स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को छह रन से हरा दिया. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में शुक्रवार (15 सितंबर) को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 266 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए वह 259 रन ही बना सकी.
इस मुकाबले के लिए भारत ने विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को रेस्ट दिया था. ऐसे में स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी मुकाबला खेलने का मौका मिला. हालांकि सूर्यकुमार एक बार फिर से उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. छठे क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे सूर्यकुमार ने 34 गेंदों पर 26 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे. सूर्यकुमार स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में शाकिब अल हसन की गेंद पर बोल्ड हुए.
सूर्या का एवरेज 25 का भी नहीं
देखा जाए तो 33 साल के सूर्यकुमार यादव वनडे इंटरनेशनल में लगातार फ्लॉप हुए हैं. सूर्या मौकों को भुनाने में लगातार नाकाम साबित हुए हैं, सूर्या ने अबतक 27 वनडे मैचों की 25 पारियों में 24.40 की औसत से 537 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले. पिछली 19 पारियों में सूर्या एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए.
क्लिक करें- शुभमन गिल की शतकीय पारी बेकार, रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश से हारी टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव ने अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में किया था. उस मुकाबले में उन्होंने नाबाद 31 रन बनाकर काफी प्रभावित किया था. फिर अपने दूसरे वनडे में ही सूर्या ने हाफ सेंचुरी भी जड़ दी थी. तब ऐसा लग रहा था सूर्या मिडिल ऑर्डर में एक मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरेंगे, लेकिन 9 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 रनों की पारी खेलने के बाद से वह वनडे क्रिकेट में अपना मोमेंटम गंवा बैठे.
सूर्यकुमार यादव की वनडे क्रिकेट में सभी 25 पारियां
31* रन vs श्रीलंका, कोलंबो
53 रन vs श्रीलंका, कोलंबो
40 रन vs श्रीलंका, कोलंबो
39 रन vs साउथ अफ्रीका, केपटाउन
34* रन vs वेस्टइंडीज, अहमदाबाद
64 रन vs वेस्टइंडीज, अहमदाबाद
6 रन vs वेस्टइंडीज, अहमदाबाद
27 रन vs इंग्लैंड, लॉर्ड्स
16 रन vs इंग्लैंड, मैनचेस्टर
13 रन vs वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन
9 रन vs वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन
8 रन VS वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन
ये भी पढ़ें- सचिन, धोनी और कोहली... ये भी नहीं कर सके ऐसा, एशिया कप फाइनल में बेहद खराब है भारत का रिकॉर्ड
4 रन vs न्यूजीलैंड, ऑकलैंड
34* रन vs न्यूजीलैंड, हैमिल्टन
6 रन vs न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च
4 रन vs श्रीलंका, तिरुवनंतपुरम
31 रन vs न्यूजीलैंड, हैदराबाद
14 रन vs न्यूजीलैंड, इंदौर
0 रन vs ऑस्ट्रेलिया, मुंबई
0 रन vs ऑस्ट्रेलिया, विशाखापट्टनम
0 रन vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
19 रन vs वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन
24 रन vs वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन
35 रन vs वेस्टइंडीज, तारौबा
26 रन vs बांग्लादेश, कोलंबो
Asia Cup 2023 की फुल कवरेज के लिए क्लिक करें
सूर्या को मिली है वर्ल्ड कप टीम में जगह
सूर्यकुमार यादव भले ही वनडे क्रिकेट में अच्छा नहीं कर रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है. वनडे वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ी पारी खेलकर सूर्यकुमार के पास अपने आत्मविश्वास को फिर से हासिल करने का मौका था, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया है. वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है.