scorecardresearch
 

IND Vs PAK Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच पर गौतम गंभीर का बोल्ड बयान, दोस्ती मैदान के बाहर दिखाओ

भारत और पाकिस्तान मैच के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच दोस्ती के ऊपर बयान देते हुए कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं होता था. जब आप देश के लिए खेल रहे हो तो दोस्ती मैदान के बाहर छोड़ कर आओ. 

Advertisement
X
Ind Vs Pak  Match
Ind Vs Pak Match

एशिया कप में शनिवार (2 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. यह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका. इस मैच से ऐसे कई दृश्य सामने आए, जहां प्लेयर्स दूसरी टीम के खिलाड़ियों के साथ गले मिले और उनके प्रदर्शन की सराहना करते दिखे. इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. गंभीर ने कहा कि मैच के दौरान प्लेयर्स को दोस्ती नहीं निभानी चाहिए, बल्कि उनकी आंखों में दूसरी टीम के खिलाफ अग्रेशन होना चाहिए. 

Advertisement

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'हमारे समय पर ऐसा नहीं होता था कि मैच के दौरान खिलाड़ी विरोधी टीम के प्लेयर्स के साथ गले मिले, उनके कंधे पर हाथ रखे. यह सब ज्यादा फ्रेंचाइजी क्रिकेट के कारण हो रहा है. मैच के दौरान आपकी आंखों में अग्रेशन होना चाहिए क्योंकि उस समय आप अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हो और अपने देश को जीताने की पूरी कोशिश कर रहे होते.'

Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें

गंभीर ने आगे कहा, 'मैच के 6-7 घंटे के बाद कितनी ही दोस्ती रखिए, कितनी ही बातें करिए.. लेकिन वो 6-7 घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि आप उस समय सिर्फ इंडिया टीम जर्सी नहीं पहन रहे, बल्कि 140 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व भी कर रहे हो.'

हारिस ने ईशान को दिखाया 'एटीट्यूड'        

Advertisement

भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान एक दृश्य ऐसा भी देखने को मिला था, जहां पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ ने ईशान किशन को अग्रेशन दिखाया था. दरअसल, हारिस ने ईशान (82) को 38वें ओवर की तीसरी गेंद पर बाबर के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद हारिस ने ईशान को उंगली दिखाकर पवेलियन जाने का रास्ता दिखाया. हारिस इस रवैये के चलते सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे. 

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. उस मैच में टीम इंडिया ने 48.5 ओवरों में 266 रन बनाए थे. भारत की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और 66 के स्कोर पर ही उसने 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ईशान और हार्दिक ने पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा.

एशिया कप में बारिश फिर बिगाड़ सकती है टीम इंडिया का खेल, जानिए नेपाल से मैच रद्द हुआ तो क्या होगा

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन हार्दिक पंड्या ने बनाए. उन्होंने 90 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 87 रन की पारी खेली. हार्दिक और ईशान के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पाया. हार्दिक-ईशान के बाद जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए वह जसप्रीत बुमराह थे. बुमराह ने 14 गेंदों पर 16 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से शाहीन आफरीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. उन्होंने शुरू में ही रोहित और विराट का विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी. शाहीन के अलावा हारिस रऊफ और नसीम शाह ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.

Advertisement

     

    Advertisement
    Advertisement