scorecardresearch
 

Ramiz Raja: 'क्या होगा अगर पाकिस्तान...', PCB चीफ रमीज राजा ने BCCI पर फिर किया पलटवार

पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने एक बार फिर एशिया कप को लेकर बयान दिया है. राजा का मानना है कि भारत को अपने राजनीतिक मतभेदों को दूर रखकर अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा करनी चाहिए. रमीज राजा ने एशिया कप की इस पूरी बहस को शुरू करने के लिए बीसीसीआई को दोषी ठहराया.

Advertisement
X
रमीज राजा
रमीज राजा

एशिया कप 2023 को लेकर बयानबाजी थम नहीं रही है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कुछ महीने पहले कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. जय शाह के इस बयान से पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा भड़क गए थे. राजा ने कहा था कि यदि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करती है तो पाकिस्तानी टीम भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 का बहिष्कार करेगी.

Advertisement

अब रमीज राजा ने एक बार फिर एशिया कप को लेकर बयान दिया है. राजा मानना है कि भारत को अपने राजनीतिक मतभेदों को दूर रखकर अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा करनी चाहिए. राजा ने पूरी बहस को शुरू करने के लिए बीसीसीआई को दोषी ठहराते हुए कहा कि यदि पाकिस्तान सरकार अपनी टीम को भारत जाने की अनुमति नहीं देती है तो क्या होगा. साथ ही रमीज राजा ने ये भी कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट क्रिकेट खेला जाना काफी जरूरी है.

राजा ने फीफा वर्ल्ड कप का दिया उदाहरण

रमीज राजा ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से कहा, 'आपने देखा कि विश्व कप में क्या हुआ- 90000 प्रशंसक एमसीजी में आए. मैं आईसीसी से थोड़ा निराश हूं. जब फीफा अध्यक्ष के सामने यह बात रखी गई कि अमेरिका ईरान से क्यों खेल रहा है, महिलाओं के अधिकारों के बारे में ईरान के पास इतने सारे मुद्दे हैं. तो उन्होंने फुटबॉल को आगे किया और कहा कि इससे बहुत सारे मुद्दों का समाधान हो सकता है. खेल के जरिए हम आदिवासी मानसिकता से सावधान रह सकते हैं. मुझे लगता है कि बल्ले और गेंद को बात करने दें.'

Advertisement

बीसीसीआई ने पूरी बहस शुरू की: राजा

रमीज राजा ने एशिया कप की इस पूरी बहस को शुरू करने के लिए बीसीसीआई को दोषी ठहराया. राजा ने कहा कि अगर सुरक्षा मुद्दों के  मद्देनजर पाकिस्तान की सरकार बाबर आजम एंड कंपनी को यात्रा करने की अनुमति नहीं देती है तो फिर क्या होगा? रमीज ने कहा, 'क्या होगा अगर पाकिस्तान सरकार सुरक्षा मुद्दों के कारण पाकिस्तान को भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं देती है. यहां यह काफी भावनात्मक विषय है. बीसीसीआई द्वारा एक तरह से बहस शुरू की गई थी. हमें जवाब देना था. टेस्ट क्रिकेट को भारत बनाम पाकिस्तान की जरूरत है.'

साल 2008 में पाकिस्तान गई थी टीम इंडिया

भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था. उसके बाद भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है. देखा जाए तो 2012-13 में दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज हुई थी. तब पाकिस्तान ने तीन एकदिवसीय और दो टी20 मुकाबलों के लिए भारत का दौरा किया. जहां वनडे सीरीज में पाक टीम 2-1 से विजयी हुई थी, वहीं टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही. हालिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दोनों देशों के बीच मुकाबला देखने को मिला था.


 

Advertisement
Advertisement