scorecardresearch
 

Rohit Sharma: जब टूट गया था रोह‍ित शर्मा का द‍िल, युवराज स‍िंंह ने दिया सहारा... 2011 वर्ल्ड कप को लेकर छलका दर्द

रोहित शर्मा एशिया कप 2023 में टीम इंडिया की कप्तानी करने जा रहे हैं. वैसे रोहित शर्मा की कप्तानी की असली परीक्षा वनडे वर्ल्ड कप में होगी. जब भारत ने पिछली बार वर्ल्ड कप जीता था, तो रोहित उस टीम का पार्ट नहीं थे. 2011 वनडे वर्ल्ड कप से बाहर रहने की टीस रोहित शर्मा के दिल में अब भी है. तब रोहित को युवराज सिंह ने काफी सांत्वना दी थी. ये बात एक इंटरव्यू में सामने आई है.

Advertisement
X
Rohit Sharma (@Getty Images)
Rohit Sharma (@Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अगले तीन महीने काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं. टीम इंडिया सबसे पहले 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में भाग लेगी. इसके बाद उसे वनडे वर्ल्ड कप में भी शिरकत करना है. पाकिस्तान की आधिकारिक मेजबानी में होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. जबकि वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत की मेजबानी में ही आयोजित होने जा रहा है.

Advertisement

रोहित पर होगा करोड़ों लोगों की उम्मीदों का बोझ!

एशिया कप की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कई अहम बातें कही हैं. 36 साल के रोहित के कंधों पर एक अरब से अधिक लोगों की उम्मीदों का बोझ रहने वाला है. रोहित शर्मा भी स्वदेश में होने वाले वर्ल्ड कप से जुड़े भारी दबाव को समझते हैं, लेकिन वह खुद को बाहरी बातों से दूर रखना चाहते हैं.

रोहित ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैं खुद को सहज रखूं और उन बाहरी चीजों के बारे में चिंता नहीं करूं जो सकारात्मक या नकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं. मैं उस स्टेज में जाना चाहता हूं, जिसमें मैं 2019 वर्ल्ड कप से पहले था. मैं मानसिक रूप से काफी अच्छी स्थिति में था और टूर्नामेंट के लिए काफी अच्छी तैयारी की थी. मैं इसे वापस लाना चाहता हूं और मेरे पास ऐसा करने के लिए समय है. उन चीजों को दोहराने की कोशिश कर रहा हूं जो एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में उस वर्ल्ड कप से पहले मैं कर रहा था.'

Advertisement

एशिया कप के लिए सभी 6 टीमें घोषित... देखिए भारत-पाकिस्तान में कौन है मजबूत

रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड 2019 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल पांच शतक लगाए थे. इसके साथ ही रोहित ऐसे बल्लेबाज बन गए थे, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के किसी एक संस्करण में 5 शतक जड़े. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ शतक ठोका था. रोहित ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पछाड़ दिया था, जिन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप में 4 शतक लगाए थे.

एक नतीजे से सबकुछ नहीं बदल जाता: रोहित

वनडे इंटरनेशनल में तीन दोहरे शतक जड़ चुके रोहित कहते हैं, 'मुझे नहीं लगता कि एक नतीजा या एक चैम्पियनशिप एक व्यक्ति के रूप में मुझे बदल सकती है. मैं एक व्यक्ति के रूप में पिछले 16 साल में नहीं बदला हूं. मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी बदलाव की जरूरत है. ध्यान इस बात पर रहेगा कि अगले दो महीनों मैं अपने और टीम के लिए अपने लक्ष्यों को कैसे हासिल कर सकता हूं. कोई व्यक्ति एक या दो महीने में बदल नहीं सकता.'

रोहित शर्मा अपनी कप्तानी मुंबई इंडियंस को पांच बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जिता चुके हैं. वहीं भारतीय कप्तान के रूप में उन्होंने 2018 में एशिया कप खिताब जीता था. इस साल जून में उनकी अगुवाई में टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी खेली. अब फैन्स को उम्मीद है कि रोहित अपनी कप्तानी में भारत को विश्व विजेता बनाएंगे.

Advertisement

एशिया कप के लिए टीम इंडिया में तिलक वर्मा की सरप्राइज एंट्री, राहुल-श्रेयस-गिल को भी जगह

रोहित ने कहा, 'मैं वह व्यक्ति नहीं हूं जो यह सोचता हो कि मैं अपने पीछे किस तरह की विरासत छोड़ूंगा. मेरी विरासत लोगों के मूल्यांकन और चर्चा के लिए होगी. मेरे कहने के लिए नहीं.' रोहित शर्मा ने 30 वनडे अंतरराष्ट्रीय, 10 टेस्ट और चार टी20 इंटरनेशनल शतक की मदद से 17000 से अधिक रन बनाए हैं.

जो ख‍िलाड़ी टीम में नहीं, उसकी वजह बताई: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने बताया, 'मैं संख्या में अधिक विश्वास नहीं रखता. आपको आने वाले समय का लुत्फ उठाना चाहिए. मैं इस बारे में सोच रहा कि मुझे किस चीज से खुशी मिलेगी. बेस्ट कॉम्बिनेशन चुनते हुए ऐसे खिलाड़ी होंगे जो विभिन्न कारणों से टीम में जगह नहीं बना पाएंगे. राहुल भाई (द्रविड़) और मैंने खिलाड़ियों को समझाने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है कि वे टीम का हिस्सा क्यों नहीं हैं.'

मैच का पूरा शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें 

... रोहित ने युवराज सिंह को यूं किया याद

2011 वनडे वर्ल्ड कप से बाहर रहने की टीस रोहित शर्मा के दिल में अब भी है. रोहित ने कहा, 'कभी-कभी मैं उनकी जगह खुद को रखने की कोशिश करता हूं. जब मुझे 2011 में नहीं चुना गया था, यह मेरे लिए दिल तोड़ने वाला लम्हा था और मुझे पता है कि विश्व कप टीम से बाहर होने के बाद कैसा लगता है.' रोहित ने वर्ल्ड कप 2011 की बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मैं दुखी था और अपने कमरे में बैठा था. मुझे याद है कि युवी (युवराज सिंह) ने अपने कमरे में बुलाया और मुझे डिनर पर ले गए.'

Advertisement

रोहित बताते हैं, 'उन्होंने (युवराज) मुझसे कहा- सर्वश्रेष्ठ चीज यह है कि तुम्हारे सामने इतने वर्ष पड़े हैं. जब हम इस विश्व कप में खेलेंगे तो तुम इस मौके का इस्तेमाल अपने खेल पर कड़ी मेहनत करने और टीम में वापसी करने के लिए कर सकते हो. ऐसा कोई कारण नहीं है कि तुम भारत के लिए नहीं खेलो या तुम्हें विश्व कप में खेलने का मौका नहीं मिले.'

rohit and yuvi

रोहित शर्मा मानते हैं कि कभी-कभी उनके और राहुल द्रविड़ के फैसले गलत भी हो सकते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं, कोच और चयनकर्ता सभी पहलुओं पर ध्यान देते हैं, जैसे विरोधी टीम, सतह, हमारा मजबूत पक्ष, उनकी कमजोरियां और फिर सहमति बनाते हैं. पूरी संभावना है कि हम हर समय परफेक्ट नहीं हों.'

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, 'अंत में कुछ व्यक्ति फैसला करते हैं और इंसान के रूप में हम गलतियां कर सकते हैं. हम हमेशा सही नहीं होंगे. रोहित से पूछा गया कि उन्हें थ्रो-डाउन विशेषज्ञों के खिलाफ नेट पर पुल शॉट का कितना अभ्यास किया तो उन्होंने कहा, 'उस शॉट को खेलने के लिए मुझे कोई विशेष ट्रेनिंग नहीं लेना पड़ती.'

उन्होंने तीन सहयोगी स्टाफ सदस्यों का जिक्र करते हुए कहा, 'रघु (राघवेंद्र), नुवान (सेनाविरत्ने) और दया (गरानी) सभी हाल के वर्षों में टीम से जुड़े हैं और मैं लंबे समय से यह शॉट खेल रहा हूं. मैंने अंडर-17 और अंडर-19 दिनों से इस शॉट पर काम किया है. अब मैं ट्रेनिंग के दौरान विशेष रूप से इस शॉट का अभ्यास नहीं करता हूं. अगर मुझे लगता है कि गेंद शॉर्ट पिच हुई है, तो मैं पुल शॉट खेलता हूं.'

Advertisement

विराट कोहली की सफलता के पीछे इन तीन लोगों का हाथ, बोले- चेहरे और नाम याद रखना

एशिया कप 2023 का शेड्यूल:
30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल - मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका - कैंडी 
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान - कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान - लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल - कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान - लाहौर

आखिर क्यों चुना गया तिलक को एशिया कप में, जानिए इसके पीछे के 5 कारण

6 सितंबर: A1 Vs B2 - लाहौर 
9 सितंबर: B1 vs B2 - कोलंबो  ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)
10 सितंबर: A1 vs A2 - कोलंबो  (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है) 
12 सितंबर: A2 vs B1 - कोलंबो  
14 सितंबर: A1 vs B1 - कोलंबो 
15 सितंबर: A2 vs B2 - कोलंबो 
17 सितंबर: फाइनल - कोलंबो

वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई 
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान.  दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

 

Advertisement
Advertisement