scorecardresearch
 

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2016 का कार्यक्रम

एशिया कप 2016 आज से शुरू हो रहा है. पहली बार इस टूर्नामेंट को टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. यह एशिया कप का 14वां संस्करण है और पांचवीं बार यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में मेजबान बांग्लादेश के साथ वर्तमान चैंपियन श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान और यूएई खेल रहा है.

Advertisement
X
अब वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट
अब वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट

एशिया कप टूर्नामेंट 2016 आज से शुरू हो रहा है. पहली बार इस टूर्नामेंट को टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. यह एशिया कप का 14वां संस्करण है और पांचवीं बार यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में खेला जा रहा है.

Advertisement

इस टूर्नामेंट में मेजबान बांग्लादेश के साथ वर्तमान चैंपियन श्रीलंका, भारत और पाकिस्तान के अलावा क्वालीफायर जीत कर आईसीसी एसोसिएट सदस्य यूएई खेल रहा है.

टूर्नामेंट के दौरान फाइनल समेत सभी 10 मैच शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में डे/नाइट खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 6 मार्च को खेला जाएगा.

एशिया कप टूर्नामेंट 2016 का कार्यक्रम

मैच

तारीख

समय

भारत vs बांग्लादेश

24 फरवरी 2016

19.00 IST

श्रीलंका vs यूएई

25 फरवरी 2016

19.00 IST

बांग्लादेश vs यूएई

26 फरवरी 2016

19.00 IST

भारत vs पाकिस्तान

27 फरवरी 2016

19.00 IST

बांग्लादेश vs श्रीलंका

28 फरवरी 2016

19.00 IST

पाकिस्तान vs यूएई

29 फरवरी 2016

19.00 IST

भारत vs श्रीलंका

01 मार्च 2016

19.00 IST

पाकिस्तान vs बांग्लादेश

02 मार्च 2016

19.00 IST

भारत vs यूएई

03 मार्च 2016

19.00 IST

Advertisement

पाकिस्तान vs श्रीलंका

04 मार्च 2016

19.00 IST

एशिया कप फाइनल

06 मार्च 2016

19.00 IST

Advertisement
Advertisement